तीन टप्पेबाज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 11 हजार नकद, हथियार व ऑटो बरामद

0
59
Oplus_131072

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़

तीन टप्पेबाज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 11 हजार नकद, हथियार व ऑटो बरामद

कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली–एनसीआर में महिलाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

गाजियाबाद, 29 अक्टूबर। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने देर रात हुई एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में तीनों बदमाश घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु एमएमजी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से ₹11,000 नकद, एक मोबाइल फोन, पीड़िता का आधार कार्ड, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया है।

घटना का विवरण

दिनांक 29 अक्तूबर 2025 की रात, थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम विजयनगर कट, नया बस अड्डा के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक ऑटो में सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने वाहन को डिवाइडर कट से मोड़कर फ्लाईओवर की ओर तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया।

पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने ऑटो को कच्चे रास्ते पर छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी देने पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी सिखलाए गए तरीके से जवाबी फायरिंग की, जिससे तीनों बदमाश घायल हो गए और मौके पर ही पकड़ लिए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

1. राशिद उर्फ मुन्ना, पुत्र छोटे खां, निवासी मुनब्बर मस्जिद के पास, निडोरा रोड, राशिद गेट, थाना लोनी, कमिश्नरेट गाजियाबाद, उम्र 30 वर्ष।

2. परवेज, पुत्र नियाज मोहम्मद, निवासी रेहमद मस्जिद के पास, टोली मोहल्ला, लोनी, कमिश्नरेट गाजियाबाद, उम्र करीब 35 वर्ष।

3. सादाब उर्फ मुस्तकिन, पुत्र कल्लू, निवासी टंकी वाला रोड, अशोक विहार, हड्डी फैक्ट्री के पास, थाना लोनी, कमिश्नरेट गाजियाबाद, उम्र करीब 25 वर्ष।

 

बरामदगी का विवरण

कुंडल की बिक्री से प्राप्त ₹11,000 नकद

3 अवैध तमंचे 315 बोर, 3 जिंदा कारतूस व 3 खोखा कारतूस

एक ऑटो (UP14KT 8091) — घटना में प्रयुक्त वाहन

एक मोबाइल फोन (वीवो कम्पनी का)

एक आधार कार्ड (पीड़िता का)

 

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के बाजारों, ऑटो स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को निशाना बनाते थे। ये लोग ऑटो में महिला यात्रियों को बिठाकर “पुलिस या कोरोना चेकिंग” का भय दिखाते और उनसे आभूषण या नकदी बैग में रखवाकर चतुराई से बैग से निकाल लेते थे।

उन्होंने स्वीकार किया कि 21 अक्टूबर 2025 को भी उन्होंने इसी तरीके से एक महिला और उसके तीन बच्चों से कान के कुंडल व मोबाइल फोन ठगे थे। कुंडल बेचकर जो रुपये मिले, उन्हें आपस में बांट लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि घटना के दिन वे किसी नई वारदात की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम ने तत्परता और साहसिकता का परिचय देते हुए न केवल मुठभेड़ में शातिर गिरोह को धर दबोचा, बल्कि इनके माध्यम से दिल्ली–एनसीआर में सक्रिय टप्पेबाज गिरोह के नेटवर्क का भी खुलासा किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही प्रचलित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here