मेरठ थाना मवाना पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले तीन अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, एक के पैर में लगी पुलिस की गोली

0
20

   नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़          मेरठ।थाना मवाना पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले अभियुक्तों से मुठभेड़ में अभियुक्त आकाश गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार। पुलिस ने कमिंग के बाद उसके दो अन्य साथी आलोक तथा गोपाल भी कांबिंग के बाद गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तंमचा-315 बोर , एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं एक मोटर साईकिल बरामद ।

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराधियो की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मवाना पुलिस द्वारा आज शुक्रवार राहुल की मम्मी की रात्रि में मय पुलिस फोर्स द्वारा टिगरी अंडर पास पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की सघन चेकिंग का जा रही थी। चैकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया जिस पर वो नहीं रुके । बाइक को तेजी से दौड़ाकर ग्राम मुबारिकपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी । जिस पर पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में तिगरी पुल से ग्राम मुबारिकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर समय 22.31 बजे गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश की पहचान आकाश पुत्र बाबू राम निवासी झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के रूप में हुई । अन्य दो आरोपी जो ईख के खेतों की तरफ भाग गये थे। उन दोनों आरोपियों को पुलिस टीम द्वारा कांबिंमग कर ग्राम मुबारिकपुर के खेतों से समय 22.34 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनकी पहचान आलोक पुत्र सिकन्दर निवासी झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली व गोपाल पुत्र बाबू राम निवासी झण्डे वाला मन्दिर पहाडगंज मध्य दिल्ली के रुप में हुई । उक्त गिरफ्तार तीनों आरोपी बागडिये ( बंजारे ) हैं। जिनका कोई स्थायी ठिकाना नहीं है । स्थान बदल – बदल कर भिन्न – भिन्न स्थानों पर जाकर निवास करते हैं । बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तंमचा-315 बोर , एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस 315 बोर, एवं एक मोटर साईकिल होंडा ट्विस्टर रजिस्ट्रेशन नंबर DL6SAH7544 चेचिस नंबर ME4JC475BC7048428 बरामद हुई । घायल अभियुक्त आकाश उपरोक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । गिरफ्तारी अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न थानों में गौकशी एवं अन्य अपराधिक कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here