रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। गत 28 फरवरी को थाना लिंकरोड क्षेत्रांतर्गत एक रेप की घटना हुई थी । जिसके बारे में सोशल मीडिया में अफवाह फैलायी जा रही है । जिसमें कुछ ग्रुप में मैसेज सर्कुलेट हो रहे है व ट्वीट हो रहे है । जिसमें बताया जा रहा है कि पीड़िता की 24 घण्टे पहले मृत्यु हो चुकी है। यह जानकारी गलत है। अफवाह फैलाई जा रही है। पीड़िता बिल्कुल ठीक है। उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है। पुलिस के मुताबिक जो लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं उनको चिन्हित किया जा रहा है। उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।