
22 सितंबर को थाना मोदीनगर पर संगीता पत्नी अजीत सिंह निवासी गली नम्बर 3 विजयनगर ने एक प्रार्थना पत्र दिया कि खुद के जेठ का लडका 1आशु पुत्र स्व टीटू 2 अशरफी (सास) पत्नी किशनपाल 3 किशनपाल (ससुर) निवासीगण विजयनगर गली नम्बर 3 मोदीनगर हाल निवासी सलारपुर गौतमबुद्धनगर द्वारा आवेदिका संगीता व उसके पति अजीत को ईसाई धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना रहे हैं। था धर्म परिवर्तित नहीं करने पर तथा जान से मारने की धमकी देना । जिसके संबंध में तत्काल थाना मोदीनगर पर सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई ।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थाना मोदीनगर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना में वांछित/ प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1 आशु पुत्र स्व टीटू निवासी गली नं 3 विजयनगर गोविन्दपुरी थाना मोदीनगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद हाल पता सलारपुर, 2. पोलूस मसीह पुत्र स्व देवपति मसीह निवासी सी- 267 मोदीपोन कालोनी थाना मोदीनगर, 3. पास्टर रासी बलियार सिंह पुत्र किरण चन्द्र बलियार सिंह मूल निवासी ग्राम व पोस्ट सहरंगा जनपद गजापति (उड़ीसा) हाल पता सलारपुर खादर, सैक्टर 101, नोएडा, गौतमबुद्धनगर 4. छट्ठु कुमार शाह पुत्र सरजू शाह मूल निवासी ग्राम जमरोठ थाना दिनारा जिला रोहताश (बिहार) हाल पता सलारपुर नोएडा दादरी रोड़, गौतमबुद्धनगर को उनके मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया । जिनको न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है ।
पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा बताया गया।
अभियुक्तगण आशु पुत्र स्व टीटू उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि साहब मेरे पिता जी की मृत्यु के उपरान्त हम लोग सलारपुर गौतमबुद्धनगर मे जाकर रहने लगे तथा हमने वहाँ पर ईसाई धर्म अपना लिया था । मेरी चाची संगीता तथा चाचा अजीत सिंह हमारे पैतृक मकान विजयनगर गोविन्दपुरी मोदीनगर मे ही रहते है । मेरा तथा मेरी दादी अशरफी तथा दादा किशनपाल का अक्सर यहाँ आना – जाना लगा रहता है । हम लोग अपने चाचा अजीत सिंह व चाची संगीता को भी ईसाई धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहते थे जिसमें मेरे साथी पोलूस , पास्टर रासी बालियार सिंह व छट्ठु कुमार शाह उपरोक्त भी ऐसा करने के लिए सहयोग कर रहे थे ।