भाई को उतार कर गुमशुदा लड़की को मुंबई से लेकर आया यह दरोगा लड़की के साथ अश्लीलता करता आया शर्मनाक योगी सरकार में यह घटना। जन वाणी न्यूज़ उत्तर प्रदेश पुलिस की करतूत एक लड़की गुमशुदा हो गई ,उसके परिजनों ने रिपोर्ट लिखवाई ,पुलिस को लोकेशन मुंबई में मिली ,पुलिस ने गुमशुदा लड़की के परिजनों से कानपुर से मुंबई तक का किराया खर्चा भी वसूला । भाई को साथ लेकर लड़की बरामद करने उत्तर प्रदेश पुलिस का दरोगा गया। लड़की बरामद हो गई ,वापिस लाते समय उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा की नीयत लड़की पर खराब हो गई । भाई को बीच रास्ते में उतारकर कहा कि कानपुर पहुंचो वहीं लड़की वापिस देंगे । रास्ते भर उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी ने लड़की के साथ बैड टच ,अश्लीलता ,यौन शोषण किया। यह उत्तर प्रदेश पुलिस का असली चेहरा कल ही सीएम योगी अपने नेतृत्व में पुलिस के कसीदे पढ़ रहे थे। लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस को कोई शर्म नहीं है। सरकार को बदनाम करने का कोई अवसर बाकी नहीं छोड़ रही है उत्तर प्रदेश पुलिस। सीएम योगी को बदनाम करने में कोई कसर बाकी नहीं है उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा। भ्रष्ट ,अश्लील ,अपराधी बना दिया है। और शर्म की बात यह है कि सरकार की उपलब्धियां पर पानी फेर दिया है उत्तर प्रदेश पुलिस ने। लड़की ने कानपुर पहुंचकर परिजनों से आपबीती बताई, परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस के मुताबिक़ शिकायत मिली है जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्यक एवं सख्त कार्यवाही की जाएगी।