खाने पीने की चीजों पर एक्सपायरी डेट बदलकर कर रहे थे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़। पुलिस ने छापा मारा तो पकड़े गए, कई लाख रुपए का सामान बरामद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में करते थे सप्लाई
नरेन्द्र बंसल एनसीआर प्रभारी / जन वाणी न्यूज़ खाने पीने की चीजों पर एक्सपायरी डेट बदलकर कर रहे थे लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़। पुलिस ने छापा मारा तो पकड़े गए। कई लाख रुपए का सामान बरामद । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में करते थे सप्लाई। मेरठ । अवैध पटाखों के गोदाम के शक में गंज बाजार में एसपी की स्पेशल टीम ने छापा मारा तो वहां एक्सपायर डेट की खाद्य सामग्री पर डेट बदलने का काम चलता मिला। यह सामान दो से 3 साल पहले एक्सपायर हो चुका था। मौक़े से कई लाख का सामान पकड़ा गया। इनमे थम्स अप, फेंटा, रियल जूस, चिप्स व घर की जरुरत का सामान मिला। यह सामान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, बागपत व शामली आदि जिलों में सप्लाई होता था। गोदाम मालिक शरद गोयल व दिव्यांश गोयल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गोदाम मालिकों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।