
विधायक खतौली को टेलीफोन करके प्रोटोकॉल में हुई चूक के लिए जताया खेद
जानसठ को मीरापुर क्षेत्र समझने के कारण हुआ अधिकारियों को हुआ कन्फ्यूजन
खतौली विधानसभा क्षेत्र के रालोद समर्थकों में भारी रोष, मंत्री की उपस्थिति की वजह से गले नहीं उतर रहा अधिकारियों का खेद जताना
खतौली। विधानसभा क्षेत्र के जानसठ कस्बे स्थित सीएचसी में लैब की इमारत निर्माण के उद्घाटन में क्षेत्रीय विधायक मदन भैया को न बुलाकर आयोजक अधिकारियों द्वारा किए गए प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला रालोद के संगठन मंत्री अजीत राठी द्वारा आपत्ति जाने पर गरमा आ गया है। रालोद समर्थन का कहना है कि अजीत राठी काफी सुलझे हुए नेता है और उन्होंने प्रोटोकॉल के उल्लंघन में आपत्ति जता कर खराब मानसिकता के अधिकारियों को संदेश दे दिया है कि रालोद के जनप्रतिनिधियों को अनदेखा किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूसरी तरफ उद्घाटन के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार की तरफ से प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया जाहिर न करने से समर्थकों में जरूर रोष है।
यह मामला खतौली विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्षेत्रीय जनता में रोष को देखते हुए आयोजक अधिकारियों ने खतौली विधायक मदन भैया को टेलीफोन करके उद्घाटन के वक्त प्रोटोकॉल में हुई चूक को स्वीकार किया। अधिकारियों ने मदन भैया विधायक को प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर खेद व्यक्त करते हुए बताया कि यह मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में होने की वजह से कंफ्यूजन हुआ। हालांकि अधिकारियों का यह कंफ्यूजन गले से उतरने लायक नहीं है। खतौली विधायक मदन भैया ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरा ही नहीं किसी भी जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आज फिर हुआ जॉनसठ विकासखंड में प्रोटोकॉल का उल्लंघन
खंड विकास अधिकारी ने जनसंवाद कार्यक्रम में नहीं बुलाया खतौली विधायक मदन भैया को
कार्यक्रम में आज भी शामिल थे रालोद कोटे के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार