जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो हुआ था। जिसमें एक युवक द्वारा बाबा मछेन्द्रनाथ को लेकर अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहा था। इस प्रकरण में तत्काल संज्ञान लेते हुए, तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया गया। युवक की पहचान के लिए टीमें लगाई गई। जिस पर आरोपी युवक की पहचान सोहेल नामक व्यक्ति के रुप हुई। जिसको गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से एक तमन्चा भी बरामद हुआ है। उक्त प्रकरण में थाना नन्दग्राम पुलिस द्वारा ठोस विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की गई है ।