रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ सरपंच पति को कार में प्रेमिका को बैठा कर घूमते हुए देख पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उज्जैन। सरपंच साहब प्रेमिका को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे। लेकिन इससे पहले ही मुखबिरी हो गई। रास्ते में पत्नी से पाला पड़ गया बीच सड़क पर पत्नी ने प्रेमिका की जमकर धुनाई की। गाड़ी से नीचे उतारा और सरेआम बीच सड़क पर दे दना दन इश्क का सारा भूत उतार दिया। इस बीच प्रेमिका द्वारा सरपंच साहब से बचाने की गुहार भी लगाई गई। लेकिन सरपंच जितेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड को पत्नी से छुड़ना तो दूर प्रेमिका के पक्ष में मुंह से एक शब्द तक नहीं बोल सके वीडियो वायरल।