नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता /जन वाणी न्यूज़ लोनी। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के मामले में वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति द्वारा दो सितंबर को थाने पर तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक बहला फुसला कर भाग ले गया। पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। बुधवार को थाने की पुलिस टीम द्वारा प्राप्त लोकेशन के आधार पर 6 कोठी मैन बाजार पहड़गंज से अभियुक्त आशु शर्मा पुत्र सुरेश सिंह निवासी पुनीत एंक्लेव पूजा कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी को गिरफ्तार कर लिया गया। तथा पीड़िता को बरामद कर उक्त मुकदमे में पीड़ित तक का मेडिकल परीक्षण एवं धारा 180 बीएनएसएस के बयानों के आधार पर पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।