थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 32 बोर व 2 खोखा कारतूस बरामद

0
3
    नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़              थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 32 बोर व 2 खोखा कारतूस बरामद
    मुरादनगर। शनिवार को वादी शोएब पुत्र शाबुद्दीन निवासी मकान नंबर 212 नवाब काम्पलैक्स अहमद रोड थाना देहली गेट मेरठ द्वारा थाने पर तहरीर दी गई थी। जिसमें उसके द्वारा आरोप लगाया गया था कि अभियुक्त भूरा पुत्र शमशुद्दीन निवासी गुलशन कालोनी थाना मुरादनगर जिला उम्र 36 वर्ष आदि 4 व्यक्तियों द्वारा वादी को उसकी पत्नी से तलाक दिलाने के बहाने कमरे मे बुलाकर लाठी, डंडो व पाईप से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना और अभियुक्त भूरा ने वादी को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए तमंचे से दरवाजे में 2 फायर कर 112 पर पुलिस को फोन कर दिया और फरार हो गया । उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना मुरादनगर पर तत्काल सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी ।
    उसके बाद 16/17 की रात को थाना मुरादनगर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने वाले अभियुक्त भूरा पुत्र शमशुद्दीन निवासी गुलशन कालोनी थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद उम्र 36 वर्ष को गुड मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 तमंचा 32 बोर व 2 खोखा कारतूस बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
    पूछताछ का विवरण
    अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साहब मेरी बहन की शादी फरवरी 2024 में शोएब पुत्र शाबुद्दीन से हुई थी । शादी के बाद से ही वह मेरी बहन को परेशान करने लगा था। तथा मारता-पीटता था। जिसकी वजह से मेरी बहन दुखी रहती थी इसी कारण से हमने शोएब को अपने घर बुलाया और अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट की तथा मैंने शनिवार की रात्रि में शोएब को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिये अपने दरवाजे में उस समय फायर किये थे । मैं इस तमंचा व खोखा कारतूस को पकडे जाने के डर से कही छिपाने के लिये जा रहा था कि आपने मुझे इनके साथ पकड लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here