रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ कुशीनगर। एक गांव के बाहर कपल को प्रेम मिलाप करते देखा गांव के लोगो ने पकड़ लिया। कपल को ग्राम वासियों ने ऐसी खौफनाक सजा दी की रूहे कांप उठे। गांव की चौपाल पर ले जाकर प्रेमी- प्रेमिका को कड़ी सजा दी गई। ग्रामीणों द्वारा 20 साल के एक युवक व 18 साल की युवती को बिजली के खम्भे से बांधकर बुरी तरह पीटा गया। युवती के बाल काट दिए गए। बुधवार को वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई। और लड़की की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार के लड़का और लड़की एक ही समाज से है। और दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस कारण से गांव वासियों को उनका यह रिश्ता मंजूर नही है। कुछ दिन पूर्व लड़का व लड़की दोनों घर से फरार हो गए । जिसकी पुलिस में रिपोर्ट भी की गई। और लड़की को भाग देने ले जाने के मामले में युवक जेल भी गया। बता दें कि इस मामले में लड़की ने युवक के पक्ष में बयान देकर युवक को जेल से रिहा कराया गया था। इसी को लेकर ग्रामवासी कपल से क्रोधित थे। और दोनों प्रेमी व प्रेमिका को प्रेम करने की इतनी भयंकर सजा दे डाली की जिससे रूह कंपा उठें। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।