थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का 72 घण्टे में किया खुलासा, हत्यारे शातिर बदमाश गुलफाम व सह-अभियुक्ता शहनाज को किया गिरफ्तार

0
69
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़।                      लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का 72 घण्टे में किया खुलासा। हत्यारे शातिर बदमाश गुलफाम व सह-अभियुक्ता शहनाज को किया गिरफ्तार । घटना में प्रयुक्त आला कत्ल लकडी का डण्डा, मृतक राशिद का मोबाइल फोन तथा अभियुक्त द्वारा घटना कारित करते समय पहने कपडे जिस पर मृतक का खून लगा हुआ था बरामद किए।
बता दें कि गत 17 सितंबर को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादिया द्वारा दिये गये लिखित प्रार्थना-पत्र जिसमें अभियुक्तगण द्वारा वादिया के पति राशिद की हत्या कर शव खेत में फेंक देना व अभियुक्ता द्वारा धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर से तीन टीमों का गठन किया गया ।
थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से 72 घंटे में उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी गुलफाम व सह-अभियुक्ता शहनाज को मुखबिर की सूचना पर अखाडा मंदिर चौराहा के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गुलफाम की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लकडी का डण्डा व मृतक राशिद का मोबाइल फोन बदरपुर गांव के बाहर सडक किनारे हारून के धान के खेत से बरामद किया गया। तथा अभियुक्ता शहनाज की निशादेही से घटना के समय अभियुक्त गुलफाम का लोवर व टी-शर्ट उसके घर के पीछे खाली पडी जगह गढ्ढे से बरामद किये गये जिस पर मृतक का खून लगा हुआ।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरानअभियुक्त गुलफाम ने बताया कि मैं मुजफ्फरनगर से कवाल कांड के दंगे में मर्डर के केस मे जेल गया था। 11 साल तक जेल मे रहा था, जेल से गत 5 अगस्त को छूटा था । जेल में मेरी मुलाकात बदरपुर गाजियाबाद में रहने वाले महताब से हुई थी । महताब भी तीन साल से जेल मे बंद था । मेरी महताब से आपस मे काफी घनिष्ठता हो गयी थी । महताब ने मुझे अपना मुंह बोला बेटा बना लिया था । महताब की पत्नी व अन्य घर वाले जब भी जेल मे मिलाई करने के लिए आते थे तो मुझसे भी मिलाई करते थे । शहनाज व उसके पति महताब ने मेरी जेल से रिहा होने की जमानत करायी थी। मैं पिछले महीने मुजफ्फरनगर जेल से रिहा हुआ था और महताब के घर करीब एक माह तक रहा था । महताब व शहनाज ने मुझे अपने गाँव सिखेडा भेज दिया था । महताब व शहनाज ने मुझको बताया था कि राशिद से हमारा मोबाईल फोन को लेकर विवाद हुआ था । इसी बात से नाराज होकर उसका बेटा दिनांक 13 सितंबर को अपने घर से चला गया था। और वापस नहीं आया है । राशिद हम लोगो को धमकी दे रहा है कि अगर मेरा बेटा वापस नहीं आया तो तुम्हे जेल भिजवा दुंगा तब मैंने ने कहा था कि आप परेशान मत हो, मैं आ रहा हूं सारा इंतजाम हो जायेगा। दिनांक 16 सितंबर को सिखेडा से ग्राम बदरपुर महताब के घर आ गया था । घर पर इन लोगों ने पूरी बात बताई थी कि अगर राशिद का लडका नहीं मिला तो राशिद हम सबको जेल भिजवा देगा‌। इसलिए राशिद को रास्ते से हटाना ही हमारे लिए ठीक रहेगा । कुछ देर बाद करीब एक डेढ बजे के बीच मृतक राशिद अपने हाथ मे डंडा लिये अपने बेटे की तलाश करता हुआ महताब के मकान के पीछे से निकलकर जा रहा था तो जावेद, गुलफाम, सुहैल ने मिलकर मृतक राशिद का मुँह भीचकर महताब के मकान के पीछे वाली जगह ले गये और राशिद से उसके डंडा छीनकर उसके मुँह व सिर पर जमकर मारपीट की गयी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी और हमने राशिद की पहचान छिपाने के लिए राशिद के ही डंडे व धारधार हथियार से उसके मुंह पर वार किये और उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से वहाँ से मैनें अपने कंधे पर उठा लिया था । मेरे साथ सुहैल, जावेद भी आये थे। हमने राशिद के शव को गांव के बराबर में हारुन के धान के खेत मे फैक दिया था। मेरा लोवर व काली टी शर्ट मिटटी व खून मे सन गयी थी। राशिद की जेब से मिले मोबाईल फोन को वही पास में मिटटी के नीचे दबा दिया था और राशिद के डंडे को वही पास में खडी झाडियों में छिपा दिया था और हम लोग वापस घर आये गये । जब मेरा लोवर व टी शर्ट मिटटी व खून में सनी हुई थी तो शहनाज ने मुझसे कहा था कि गुलफाम इन कपडो को बदल लो तो मैने अपने लोवर व टी शर्ट बदल लिये थे और दूसरे कपडे शहनाज ने पहनने के लिए दिये थे। मेरी टी शर्ट व लोवर के बारे में शहनवाज को ही जानकारी है। जब सुबह को मौहल्ले मे चर्चा होने लगी कि गुलफाम ,सुहैल ,जावेद के घर वालो ने रात मे राशिद की हत्या करके उसके शव को हारुन के खेत मे फैक दिया है इस घटना में शहनाज की भी हाथ है और हम लोग पकडे जाने के डर से इधर उधर हो गये थे और आज मुजफ्फरनगर भागने की फिराक में सवारी का इंतजार कर रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here