रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ प्रेमी के साथ घर में रंगरलिया मना रही थी देवरानी इसी दौरान आ गई जेठानी दोनों ने मिलकर दरांती से गर्दन काट कर दी हत्या मुरादाबाद। देवरानी व उसका प्रेमी घर में मस्ती कर रहे थे अचानक जेठानी आ गई दोनों ने मिलकर दरांती से जेठानी की गर्दन काट कत्ल कर दिया इसके बाद दोनों ने मिलकर रच दिया ड्रामा । मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के दरियापुर रफायतपुर की रहने वाली सीमा (38) की हत्या उसकी देवरानी सुधा ने अपने मायके के गांव स्योहारा निवासी प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल के साथ मिलकर की थी। सीमा ने घर में दोनों को रंगरलिया मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा लिया था। भेद न खुले इस डर से से नीटू व सुधा ने सीमा की दरांती से गर्दन काटकर इस हत्या कर दी थी। दोनों प्रेमिका व प्रेमी ने मिलकर परिवार व पुलिस को गुमराह करने के लिए नाटक रचा। सुधा ने प्रेमी से अपने हाथ-पैर बंधवा कर बेहोश होने का नाटक करने लगी थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत लेकर सख्ती से पूछताछ कि तो दोनों टूट गए और पुलिस को सारी घटना बता दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है