
मेरठ। पुलिस ने रसूलपुर मढ़ी में हुई युवक विनीत की हत्या का खुलासा करते हुए उसके नाबालिग भतीजे को गिरफ्तार किया है। किशोर ने अपनी मां के कहने पर की थी चाचा की हत्या। पुलिस द्वारा आरोपी की निशान दही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण विनीत के भाभी के गांव के ही कई लोगों से अवैध संबंध थे। जिसके कारण परिवार की काफी बदनामी हो रही थी। इसके चलते विनीत की अपनी भाभी से आए दिन कहां सुनी होती थी। इसको लेकर परिवार में भी काफी विवाद होता था। इस कारण विनीत की भाभी विनीता ने अवैध संबंधों में बाधक बन रहे देवरा का कत्ल करने की योजना बनाना ली। इस साजिश में उसने अपने नाबालिग बेटे को भी शामिल कर लिया। योजना के तहत भतीजा अपने चाचा की हत्या करने के लिए उसका पीछा करने लगा। जैसे ही विनीत स्कूटी लेकर घर से निकला नाबालिग भतीजा उसका पीछा करते हुए स्कूटी से पहले भोला की झाल पर पहुंचा। उसके बाद में दोनों रोहटा की ओर चल पड़े। रसूलपुर मढ़ी गांव के पास जंगल में ही गैस एजेंसी के निकट मौके ताक में लगे भतीजे ने तमंचे से चाचा को गोली मार दी। और मौके से फरार हो गया। अगले दिन ग्रामीणों ने गोली लगा शव गांव के जंगल में पड़ा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में अवैध संबंधों का प्रकरण सामने आया। पुलिस ने गहनता से परिजनों से छानबीन शुरू कर दी। जिसमें घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी भतीजे को पकड़ लिया। शुक्रवार को आरोपी भतीजे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। पुलिस ने किशोर को न्यायालय में पेश किया, न्यायालय द्वारा उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। पुलिस द्वारा हत्या की साजिश रचने वाली मृतक के बड़े भाई की पत्नी विनीता की तलाश की जा रही है।