
निजी संगठन द्वारा अपने सदस्यों को अर्धसैनिक बल, सीमा सुरक्षा बल एवं पुलिस जैसी वर्दी पहनायी जा रही थी, पुलिस जैसा आई कार्ड भी दिया जाता था पुलिस ने संगठन के मुखिया को किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें की एक संगठन के द्वारा अपने सदस्यो को पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों जैसी वर्दी पहनाकर प्रचारित तथा प्रसारित किया जा रहा था । उक्त वीडियो के सन्दर्भ में जब जांच पड़ताल की गई तो यह ज्ञात हुआ कि इस संगठन का नाम वसुन्धरा संरक्षण फाउंडेशन है । तथा ये अपने सदस्यों को पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलो जैसी वर्दी पहनाते है । तथा एसे ही प्रचारित करते है । ये संगठन अपने संक्षिप्त नाम बीएसएफ के माध्यम से जन सामान्य को गुमराह करता है तथा आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से उनको ऐसा प्रदर्शित करता है कि ये पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों के ही सदस्य जैसे हैं । इस संगठन के संदर्भ में जब अतिरिक्त जानकारी की गई तो यह ज्ञात हुआ कि ये अपने सदस्यों को एक आई कार्ड प्रोवाइड करते है। जिसमें बिना अनुमति के इनके द्वारा होम मिनिस्ट्री गवर्मेन्ट आफ इण्डिया तथा अन्य सरकारी संगठनों का नाम अंकित किया जाता है । इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादराम आर्य को पुलिस हिरासत में लिया गया है । उनसे सभी पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है । इस पूरे प्रकरण के सन्दर्भ में सुसंगत धाराओं में अभियोग थाना इन्दिरापुरम पर पंजीकृत किया गया है । पूरे प्रकरण में तथ्यों तथा साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।