थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा बीते दिनों मंडोला गांव में हुई महिला की हत्या का खुलासा किया, हत्या की घटना को अंजाम देने वाले महिला के हत्यारे बेटे सहित उसके तीन साथी गिरफ्तार

0
586
                      रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  /जन वाणी न्यूज़                            लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा बीते दिनों मंडोला गांव में हुई महिला की हत्या का खुलासा किया, हत्या की घटना को अंजाम देने वाले महिला के हत्यारे बेटे सहित उसके तीन साथी गिरफ्तार। कब्जे से हत्या में प्रयुक्त ईंट व मोटरसाइकिल बरामद ।
चार अक्टूबर को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादी सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम मंडोला थाना ट्रोनिका सिटी द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी की पत्नी संगीता की हत्या कर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर तत्काल सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए घटना के अनावरण एवं गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । तत्पश्चात विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटैज,मुखबिर एवं मैनुअल के आधार पर उपरोक्त घटना में 3 अभियुक्तों 1.सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक पुत्र सुनील कुमार 2.सचिन त्यागी उर्फ चूहा पुत्र रामौतार, 3.अंकित उर्फ गुर्दा पुत्र अशोक बाल्मिकी सभी निवासी ग्राम मंडोला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद के नाम प्रकाश में आये ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इनपुट के आधार पर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले प्रकाश में आये तीनों अभियुक्तों 1.सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक पुत्र सुनील कुमार, 2.सचिन त्यागी उर्फ चूहा पुत्र रामौतार 3.अंकित उर्फ गुर्दा पुत्र अशोक वाल्मिकी को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पानी की टंकी के पास, अगरौला थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट (आलाकत्ल) व मोटरसाईकिल बरामद हुयी । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान मृतका के पुत्र अभियुक्त सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक ने बताया कि हम दो भाई एक बहन हैं । बडे भाई अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शाहदरा दिल्ली में गार्ड की नौकरी करता है तथा पापा हापुड में मुकेश त्यागी के फार्म पर नौकरी करते हैं। मुझे जोत लाने एवं अपने डीजे के दो स्पीकर बदलने के लिए 20 हजार रूपये की आवश्यकता थी तो मैंने अपनी मम्मी से 20 हजार रूपये मांगे । मम्मी ने पैसे नहीं दिये और मुझे उल्टा सीधा बोला की तू नकारा है, घर में पडा रहता है, मेरी कमाई खाता है, अपने नाम का प्लाट व मकान बडे बेटे के नाम करूंगी । आरोपी के मुताबिक जिससे उसे अपनी बहुत बेईज्जती लगी। जिस पर उसने अपनी मम्मी को रास्ते से हटाने का मन ही मन इरादा कर लिया । 2 अक्टूबर को रात्रि में जोत लेने मौहल्ले के लोगो के साथ कालका गया तथा 3 अक्टूबर को सुबह आया और सो गया । मैं दोपहर में उठकर शराब पीने मंडौला शराब की दुकान पर गया वहां मेरे दोस्त सचिन त्यागी उर्फ चूहा व अंकित उर्फ गुर्दा मिले जो शराब पी रहे थे । मैंने भी उनके साथ शराब पी तथा उन्हैं बताया कि मैं घर की तरफ से बहुत परेशान हूँ और मुझे मम्मी की हत्या करनी है । दोनों दोस्तो ने कहा कि तू परेशान मत हो हम तेरे साथ हैं । उसके बाद मैं अपने दोस्त सचिन उर्फ चूहा की मोटरसाइकिल को लेकर अपनी मम्मी को लेने समय रात्रि 9.00 बजे कम्पनी गेट नंबर 2 के पास गया। और किसी बहाने से अपनी मम्मी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कच्चे रास्ते पर ले आया। और मम्मी को पकड़कर गैस एजेंसी के पीछे दीवार के किनारे ले गया। वहां पहले से ही मौजूद दोस्त सचिन उर्फ चूहा व अंकित उर्फ गुर्दा से कहा कि मम्मी का काम तमाम कर दो । मैंने व अंकित ने मम्मी को पकड़ लिया तथा सचिन ने ईंट उठाकर मम्मी के सिर में कई बार मारी जिससे मम्मी बेहोश होकर गिर गयी और उनकी मृत्यु हो गयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर हत्या, आबकारी अधिनियम, लूट,आयुध अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट के कुल 8 अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त सचिन त्यागी उर्फ चूहा के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर हत्या, जुआ आदि के मुकदमे दर्ज जबकि इनके साथी अंकित उर्फ गुर्दा पर हत्या का मुकदमा दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here