कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण कर लोटे तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सम्मान भेंट प्रदान की गयी।

0
12
Oplus_0

 

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़ 

कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण कर लोटे तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सम्मान भेंट प्रदान की गयी।

गाजियाबाद / वाराणसी 4 जुलाई, आज प्रातःकाल कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण कर लौटे तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा सम्मान भेंट प्रदान की गयी। दिनांक 3 जुलाई 2025 को कैलाश मानसरोवर यात्रा पूर्ण कर तीर्थयात्रियों का प्रथम दल वापस कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद पहुंचा। प्रथम दल को दिनांक 15 जून 2025 को तीर्थ यात्रा पर रवाना किया गया था। 15 जून को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा पर जा रहे प्रथम दल को समारोह पूर्वक रवाना किया गया था। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख सचिव धर्मार्थ कार्य, पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम, विशेष सचिव संस्कृति एवं निदेशक धर्मार्थ कार्य संजय सिंह, जिलाधिकारी गाजियाबाद दीपक कुमार, उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम की निदेशक सुश्री सान्या छाबड़ा एवं संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य विश्व भूषण मिश्र द्वारा भी प्रतिभाग किया गया था। संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य विश्व भूषण मिश्र काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी हैं। तत्समय ही काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की कार्यपालक समिति के अध्यक्ष मंडलायुक्त वाराणसी एस राजलिंगम की सहमति प्राप्त कर संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी विश्व भूषण मिश्र द्वारा यह घोषणा की गयी थी कि कैलाश मानसरोवर तीर्थाटन के पश्चात् तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर द्वारा भगवान विश्वनाथ को अर्पित रुद्राक्ष माला प्रसाद एवं परिवार सहित सुगम दर्शन कार्ड की भेंट प्रदान की जाएगी। इस घोषणा के समादर में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास से डिप्टी कलेक्टर पवन प्रकाश पाठक यह भेंट ले कर काशी से गाजियाबाद पहुंचे। आज प्रातःकाल तीर्थयात्रा से सफलतापूर्वक लौटे तीर्थयात्रियों को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा अर्पित रुद्राक्ष माला प्रसाद एवं सुगम दर्शन कार्ड भेंट किया गया।

 

सुगम दर्शन कार्ड एक क्यू आर कोडेड कार्ड है। इस कार्ड के साथ तीर्थयात्री एक बार अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों सहित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। यह कार्ड दिनांक 30 जून 2026 तक वैध रहेगा। सुगम दर्शन कार्ड श्रावण सोमवार, महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन एवं रंगभरी एकादशी जैसे पर्व दिवसों को छोड़ कर प्रत्येक दिन वैध माना जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापस आने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री दल को यह भेंट प्रस्तुत करेगा। संयुक्त निदेशक धर्मार्थ कार्य विश्व भूषण मिश्र ने साथ ही यह भी अवगत कराया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले उन तीर्थयात्रियों को जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं रुपए एक लाख की यात्रा सब्सिडी भी प्रदत्त करने की घोषणा की गयी है। इस संबंध में शासनादेश पूर्व में ही निर्गत हो चुका है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सफलतापूर्वक यात्रा पूर्ण कर वापस लौटे उत्तर प्रदेश के निवासी तीर्थयात्रियों हेतु ऑनलाइन आवेदन का लिंक लाइव कर दिया गया है। ट्रांजिट आवासन कैंप कैलाश मानसरोवर भवन गाजियाबाद में भी ऑनलाइन आवेदन हेतु डेस्क संचालित है। उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता समस्त श्रद्धालुओं को सर्वश्रेष्ठ सुविधा एवं तीर्थयात्रा अनुभव प्रदान करने की है। इस प्राथमिकता के धरातल पर क्रियान्वयन हेतु उत्तर प्रदेश शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग एवं पर्यटन विभाग के साथ ही साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास वाराणसी द्वारा भी समस्त संभव उपाय किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आज श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी से प्रदत्त भेंट को प्राप्त कर तीर्थयात्रियों के प्रथम दल ने हर्ष व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here