रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ चित्रकूट। जिसके प्रेम में दीवानी होकर पति को छोड़ दिया। और जीवन भर साथ निभाने की जिसने कसमें खाई वही बेवफा बन गया जान का दुश्मन। दो साल से साथ रहकर कर रही थी हर तरह की खिदमत। लेकिन कुछ भी काम नहीं आया आखिर जान भी चली गई। एक बेवफा प्रेमी ने मनपसंद खान ने बनाने पर अपनी ही प्रेमिका की सर में फावड़ा मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार चित्रकूट निवासी विजय रैदास ने अपनी लिव इन पार्टनर 30 वर्षीय सपना की हत्या केवल इसलिए कर दी की सपना ने उसकी पसंद का खाना नहीं बनाया। विजय रैदास और सपना का पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते सपना 2 साल पहले अपने पति का घर छोड़ कर प्रेमी विजय रैदास के घर आकर रहने लगी थी। दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। सपना को नहीं पता था कि इसके लिए वह अपने पति का घर छोड़कर आई है वह एक दिन उसकी जान ले लेगा। सपना तो विजय के प्यार में आंधी होकर उसकी हर तरह से खिदमत कर रही थी। लेकिन बेवफा प्रेमी ने सभी कसमे वादों को तोड़ दिया और अपने ही हाथों से अपनी प्रेमिका की जान ले ली। सपना के पिता प्रेम ने इस संबंध में विजय रैदास के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है, एवं अग्रिम कार्रवाई शुरू करती है।