
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा एक ऐसे आरोपों को गिरफ्तार किया गया है, जिसने बैंक में मिली एक महिला की हार्ड डिस्क से उसके और उसके पति के अश्लील फोटो वीडियो रिकवर कर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए वसूले। इस वक्त द्वारा महिला के पति को जान से मारने की धमकी दे दी गई।
- एसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना नंदग्राम में एक महिला ने सूचना अच्छी एक शख्स ने उसके आसीन फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे लगातार पैसे वसूल रहा है। और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दे रहा। महिला की शिकायत पर पुलिस में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपीय अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह 2021 में बैंक में काम करता था। इस दौरान यह महिला अपना खाता खुलवाने आई थी आरोपी के अनुसार उसके बाद इन दोनों की आपस में दोस्ती हो गई और यह आपस में बात करने लगे और समय मिलने पर कभी-कभी मिलने भी लगे। अजय के अनुसार एक दिन उसने पीड़ित महिला से इसकी हार्ड डिस्क मांग ली जो खाली थी अजय न्यूज़ हार्ड डिस्क से महिला का डाटा प्रकार किया किसी में महिला उसके पति के अश्लील फोटो और वीडियो तैयारों के लिए उसके बाद महिला की यह फोटो वीडियो वायरल करके एक साथ 8 लाख और कई बार में डेढ़ लाख रुपए महिला को ब्लैकमेल कर वसूल किये। महिला पर दवा बनाने के लिए उसने यह फोटो महिला के पति के फोन पर भी भेजे थे। आरोपी के मुताबिक इन पैसों से वह घूमना फिरना तथा अच्छे कपड़े पहने के अपने शौक पूरे करता था आरोपी के कब्जे से दो आईफोन भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं।