नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है

0
3
 प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                    गाजियाबाद। नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है। उसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लुटे हुए दो मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक तमंचा एक जिंदा कारतूस वह एक खोखा कारतूस बरामद। बता दें कि 24 अक्टूबर को थाना कोतवाली नगर पर सुबोध नामक एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि जब वह दिल्ली से वापस लौटा और मेट्रो स्टेशन पर आया। इस दौरान उसने अपने बेटे को ले जाने के लिए फोन लगाया। इसी दौरान काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आया और मोबाइल छीन मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। आगे चलकर इसी व्यक्ति के द्वारा हापुड़ तिराहे के पास आशुतोष नाम के एक अन्य व्यक्ति जो फोन पर बात कर रहा था उसका मोबाइल छीन लिया गया। दोनों घटनाओं की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। वह अभियुक्त की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु टीम में गठित की गई। शुक्रवार सुबह कोतवाली नगर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर विजयनगर फ्लाईओवर के पास चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रोकने के लिए कहा तो इनके द्वारा मोटरसाइकिल कच्चे रास्ते की तरफ दौड़ा दी पुलिस टीम ने पीछा किया तो अभियुक्त द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया गया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी। जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा पूछताछ गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में अपना नाम मुकीम बताया है। उसे पर कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए हैं। जो विभिन्न स्थानों से लूट हुए हैं। उसने बताया कि दो मोबाइल 24 अक्टूबर की घटनाओं से लूटे गए वह दो दिल्ली से। इसके अलावा इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा एक जिंदा में एक खोखा कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम मुकीम कुरैशी ( 28) पुत्र मोबीन कुरैशी निवासी अर्थला संजय कॉलोनी बताया।    

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here