थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा गिरफ्तार

0
25
              रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                        थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा डबल मर्डर की घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा गिरफ्तार
गाजियाबाद। सोमवार को थाना वेवसिटी के अंतर्गत बम्हेटा गांव में एक युवक द्वारा अपनी भाभी वह उसकी 6 माह की मासूम बच्चे की निर्माता पूर्वक हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में थाने पर मृतका के पति द्वारा अपने छोटे भाई के विरुद्ध पत्नी व बेटी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इस मामले में हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है ‌। और उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले मौहम्मद बुरहान पुत्र मौहम्मद जलाल अहमद हालपता राममिलन गिरि का मकान नियर सरकारी ट्यूबैल ग्राम शाहपुर बम्हैटा थाना वेवसिटी जनपद गाजियाबाद की तहरीर के आधार पर वादी के भाई अभियुक्त जीशान आलम पुत्र मौहम्मद जलाल अहमद निवासी ग्राम कस्बा पोस्ट हुसैना थाना बलिया लखमिनिया जनपद बेगुसराय (बिहार) द्वारा वादी की पत्नी शाहीन परवीन एवं वादी की नवजात पुत्री आफिया परवीन उम्र 3 माह को जान से मारकर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना वेवसिटी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थानास्तर से घटना के सफल अनावरण हेतु 4 टीम गठित की गयी । मैनुअल इनपुट एवं सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या करने वाला अभियुक्त जीशान आलम पुत्र मौहम्मद जलाल अहमद निवासी ग्राम कस्बा पोस्ट हुसैना थाना बलिया लखमिनिया जनपद बेगुसराय (बिहार) को मंगलवार को अर्बन होम्स सोसायटी से करीब 150 मीटर आगे जंगल, आदित्य वर्ल्ड सिटी लालकुंआ से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ का विवरण –
अभियुक्त मौहम्मद जीशान आलम उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मेरे 6 भाई व 2 बहन है, मेरा एक भाई मौहम्मद बुरहान अपनी बीबी शाहीन परवीन व 4 बच्चों के साथ ग्राम शाहपुर बम्हैटा, सरकारी ट्यूबवेल के पास, थाना वेवसिटी, जनपद गाजियाबाद में किराये पर रहकर आरटीओ आँफिस के पास एक फैक्ट्री में बाईडिंग का काम करता है। मेरी भाभी शाहीन परवीन के खालू के लडके अफरोज जो मेरे ही गांव का है, से करीब एक- दो महीने पहले गांव (बिहार) में मकान का छज्जा डालने को लेकर कहासुनी हो गई थी, और अफरोज ने सबके सामने मेरी शर्ट का काँलर पकड कर मुझे गालियाँ दी थी। जिससे मुझे काफी आत्मग्लानि हुई थी। तब से मै अफरोज से रंजिश रखने लगा था। मेरा काम में मन नहीं लग रहा था मै काफी परेशान था तब मेरे ही गांव के संजार से मेरी मुलाकात अफरोज ने करायी थी और कहा था कि वह मुझे दुबई भिवजा देगा, और मैने संजार को 1 लाख 30 हजार रुपये इंतजाम करके दिये थे, फिर उसने मेरा पासपोर्ट बनवा दिया था, और कहा था कि नोएडा में एक आँफिस है वहां से वीजा मिलेगा और इसी महीने नवम्बर की 9 तारीख में मुझे दुबई भिजवा देगा। लेकिन 9 तारीखी की फ्लाइट निरस्त करा दी थी और पैसे देने के लिए कहा था । इसलिए मुझे पैसों की आवश्यकता थी, तो मैने अपने भाई बुरहान से पैसे मांगे थे जब मै अपने घर से अपने भाई मौहम्मद बुरहान के किराये के मकान गाजियाबाद पर 7 नवंबर के आया था, मेरे भाई ने मुझे दुबई जाने के लिए पैसे देने की बात कहीं इसलिए मै भाई के कमरें पर ही रूक गया था। और मेरी भाभी शाहीन परवीन ने मेरे भाई मौहम्मद बुरहान को मुझे रूपये देने से मना कर दिया था। जिस कारण दुबई जाने के लिए मेरा वीजा भी तैयार नहीं हो पाया था। इससे मै काफी परेशान हो गया था और तनाव महसूस करने लगा था, चूकिः अफरोज पुत्र जाकिर मेरी भाभी शाहीन परवीन के सगे खालू का लडका है। और मुझे अफरोज को सबक सिखाना था। उसने संजार से मिलवाकर दुबई भिजवाने के नाम पर मेरी जिन्दगी खराब कर दी थी । इसलिए मैने सोमवार को जब मेरा भाई मौहम्मद बुरहान अपने काम पर चला गया था और मेरे भाई के दो बच्चे मौहम्मद अयान व अनम परवीन स्कूल चले गये थे। और घर पर मेरी भाभी शाहीन परवीन व उसके दो छोटे बच्चे अनाबिया परवीन व आफिया परवीन घर मौजूद थे तब मैने मौका पाकर समय करीब 10.15 बजे के आस-पास अपनी भाभी शाहीन परवीन के गले में उसकी चुन्नी लपेटकर गला दबाकर जान से मार दिया था। तथा अनाबिया परवीन रोने लगी तब मैने उसका हाथ पकड़ा तो वह हाथ छुडाकर बाहर भाग गई तभी उसकी छोटी बेटी आफिया जो चारपाई पर लेटी थी वह भी रोने लगी तभी मैने अपने हाथ से उसका गला दबाकर मार दिया था। फिर मै अपने कपडे बैग में भरकर यहां से भाग गया था। फिर मैने नोएडा से एक लडकी का फोन छीन कर वहां से भाग गया था। और उसी फोन से अपने भाई को फोन करके बार-बार धमकी दे रहा था कि तुझे भी नहीं छोडूगा, साहब दुबई जाने के लिए मेरे भाई ने अपनी बीबी शाहीन परवीन के कहने पर मुझे रूपये नहीं दिये थे। जिस कारण मै अपने भाई को सबक सिखाने के लिए आज इसके किराये के कमरें पर आया था। तब मुझे पता चला कि भाभी शाहीन परवीन व आफिया के शव का पोस्टमार्टम कराकर अपने बच्चों के साथ दोनो का गांव दफीना करने के लिए चला गया है‌। तब मै भाई के किराये के कमरें से निकल कर चोरी छिपे यहां से भागने के फिराक में था । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से नोएडा में लड़की से छीना हुआ फोन भी बरामद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here