
थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर अनावरण कर हत्या मे शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना इंदिरापुरम पर वादिया निवासी लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी द्वारा उसके पति मौ0 जलाल की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रीन पार्क प्रथम इन्दिरापुरम मे हत्या करने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया । घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें घटित की गयी। जिनके अथक प्रयासो से तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर व घटनास्थल एवं आसपास तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर हत्या की घटना कारित करने वाला अभियुक्त मौ0 इबादत उर्फ इब्बे पुत्र मौ0 सुलेमान निवासी म0नं0 741 लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी नूरानी मस्जिद के पास मूल निवासी ग्राम जहांगीरपुर वैसी थाना रंगरा जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 55 वर्ष को गौर ग्रीन चौराहे से आज गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के निकट से हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक रक्तरंजित पत्थर बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरणः गिरफ्तार अभियुक्त मो0 इबादत उर्फ इब्बे उपरोक्त ने मृतक मो0 जलाल की हत्या के सम्बन्ध में बताया कि मो0 जलाल करीब 8 माह से अपनी पत्नी सहित मेरे मकान मे किराये पर रह रहा था । उसी दौरान मेरा मृतक की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध हो गये। जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी। और मृतक की पत्नी ने मुझसे बातचीत करना बन्द कर दिया था। और मेरे द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने मकान का किराया मांगने पर भी मृतक जलाल ने मेरे साथ अपमानजनक भाषा व इशारे का प्रयोग किया था। इसी बात को लेकर मैने जलाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। और दिनांक 5 फरवरी को पान खिलाने के बहाने घर से ले जाकर मृतक जलाल को घटनास्थल पर बैठाकर शराब पिलाकर मौका देखकर पीछे से पत्थर से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। और पत्थर को छिपाकर मै अपने घर आ गया था । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –। मो0 इबादत उर्फ इब्बे पुत्र मौ0 सुलेमान निवासी म0नं0 741 लोकप्रिय विहार खोडा कालोनी नूरानी मस्जिद के पास गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम जहांगीरपुर वैसी थाना रंगरा जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 55 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः- गिरफ्तार अभियुक्त मो0 इबादत उर्फ इब्बे के विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर हत्या का 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण– हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक रक्तरंजित पत्थर थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का 24 घंटे के अंदर अनावरण कर हत्या मे शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को थाना इंदिरापुरम पर वादिया निवासी लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी द्वारा उसके पति मौ0 जलाल की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्रीन पार्क प्रथम इन्दिरापुरम मे हत्या करने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीमें घटित की गयी। जिनके अथक प्रयासो से तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर व घटनास्थल एवं आसपास तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर हत्या की घटना कारित करने वाला अभियुक्त मौ0 इबादत उर्फ इब्बे पुत्र मौ0 सुलेमान निवासी म0नं0 741 लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी नूरानी मस्जिद के पास मूल निवासी ग्राम जहांगीरपुर वैसी थाना रंगरा जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 55 वर्ष को गौर ग्रीन चौराहे से आज गिरफ्तार करते हुये अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल के निकट से हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक रक्तरंजित पत्थर बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरणः गिरफ्तार अभियुक्त मो0 इबादत उर्फ इब्बे उपरोक्त ने मृतक मो0 जलाल की हत्या के सम्बन्ध में बताया कि मो0 जलाल करीब 8 माह से अपनी पत्नी सहित मेरे मकान मे किराये पर रह रहा था । उसी दौरान मेरा मृतक की पत्नी से प्रेम सम्बन्ध हो गये। जिसकी जानकारी मृतक को हो गयी थी। और मृतक की पत्नी ने मुझसे बातचीत करना बन्द कर दिया था। और मेरे द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने मकान का किराया मांगने पर भी मृतक जलाल ने मेरे साथ अपमानजनक भाषा व इशारे का प्रयोग किया था। इसी बात को लेकर मैने जलाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। और दिनांक 5 फरवरी को पान खिलाने के बहाने घर से ले जाकर मृतक जलाल को घटनास्थल पर बैठाकर शराब पिलाकर मौका देखकर पीछे से पत्थर से उसके सर पर वार कर उसकी हत्या कर दी थी। और पत्थर को छिपाकर मै अपने घर आ गया था ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
मो0 इबादत उर्फ इब्बे पुत्र मौ0 सुलेमान निवासी म0नं0 741 लोकप्रिय विहार खोडा कालोनी नूरानी मस्जिद के पास गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम जहांगीरपुर वैसी थाना रंगरा जिला भागलपुर बिहार उम्र करीब 55 वर्ष ।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
गिरफ्तार अभियुक्त मो0 इबादत उर्फ इब्बे के विरुद्ध थाना इन्दिरापुरम पर हत्या का 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
बरामदगी का विवरण-
हत्या मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक रक्तरंजित पत्थर