
गोंडा। जनपद के छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव तेज पुरवा निवासी युवक को उसकी प्रेमिका द्वारा गन्ने के खेत में बुलाया गया। वही अपने माता-पिता को भी बुला लिया तीनों ने मिलकर सर को ईटों से कुचलकर युवक की हत्या कर दी। बता दें कि तेज पुरवा निवासी संदीप कुमार (19) का युवती संजू से प्रेम प्रसंग चल रहा था। संजू के पिता के मुताबिक संदीप अब उनकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा था। इसी कारण उसी की प्रेमिका संजू व उसके माता- पिता ने मिलकर संदीप की हत्या कर दी थी। युवती ने मुलाकात के बहन ने से संदीप को गन्ने के खेत में बुलाया था जहां उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गई।
संदीप अपने घर से 15 सितंबर की रात अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चला। तीन दिन बाद 18 सितंबर को घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी गन्ने के खेत में उसका शव मिला था। प्रेम प्रसंग को लेकर हुई इस निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ली है। और त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मां विमला देवी, बाप लल्लन व बेटी संजू को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता लल्लन प्रसाद मौर्य ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनकी बेटी संजू का संदीप से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अब वह उसकी बेटी को ब्लैकमेल करने लगा था। काफी परेशान होने के बाद उसकी बेटी ने यह बात उन्हें बताई। इसके बाद बेटी ने घर के बाहर उसे फोन करके बुलाया। पीछे से हम लोग भी पहुंच गए। फिर सभी ने मिलकर ईट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है