काफी दिनों से न्याय के लिए भटक रहे किसान ने उठाया खौफनाक कदम अधिकारियों के सामने आत्महत्या का प्रयास किया

0
24

जन वाणी न्यूज़           

हापुड़। काफी दिनों से न्याय के लिए भटक रहे किसान ने उठाया खौफनाक कदम अधिकारियों के सामने आत्महत्या का प्रयास किया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती। तालाब की भूमि से अतिक्रमण हटवाने को लेकर काफी दिनों से लग रहा था अधिकारियों के चक्कर। किसी ने सुध नहीं ली तो उठाया आत्मघाती कदम। गंदा पानी जा रहा था किसान के खेत में जिससे फसल हो रही थी बर्बाद। आत्महत्या का प्रयास करने के बाद चेता प्रशासन। तुरंत भारत में नाला खुदवा कर गंदे पानी को किस के खेत में जाने से रोका। अगर प्रशासन पहले ही चेत जाता और अधिकारी किसान की समस्या का समाधान करने में रुचि लेते तो आज एक किस को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती। किसान की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है।

प्रशासन द्वारा अगर किसान की पहले ही सुन ली होती तो उसे यह कदम नहीं उठाना पड़ता।अधिकारियों की मौजूदगी में किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया
किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया
तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था।
किसान की जमीन में जा रहा था गांव का गंदा पानी।
पानी जाने से किसान की फसल हो रही थी बर्बाद । किसान द्वारा उत्तम हत्या का प्रयास करने के बाद आनन-फानन में नाना खुदवाया गया अगर पहले ही खुदवा दिया होता तो किस को यह गंभीर कदम नहीं उठाना पड़ता। हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छतनौरा  का मामला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here