
मेरठ। खरखोदा के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने बुधवार को जहर खा लिया। दोनों लोहियानगर के बिजली बंबा रोड पर बेसुध मिले जिन्हें पुलिस ने एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उपचार के दौरान प्रेमी की मौत हो गई वहीं प्रेमिका की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार प्रेमिका की 18 जनवरी को तीन दिन बाद शादी होनी थी और बुधवार को मेहंदी की रस्म थी इसी से दिनों नाराज थे। दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खा चुके थे। वही प्रेमी की मौत के बाद उसके परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस दोनों के परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।
खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित क्षेत्र के गांव अतराड़ा गांव निवासी 24 वर्षीय शिवांक पुत्र उमेश त्यागी का दूसरे गांव रामपुरा की रहने वाली 23 साल की युवती शिवानी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जानकारी के अनुसार शिवानी एक मेडिकल कॉलेज में काम करती है। शिवानी के परिवार वालों ने उसकी शादी तय कर दी थी। बुधवार को मेहंदी की रस्म थी। तीन दिन बाद उसकी शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की शॉपिंग में बिजी थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को शिवानी शादी की खरीदारी करने की बात कहकर घर से निकली। बुधवार दोपहर को दोनों ने लोहियानगर थाना क्षेत्र में कही जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों बेसुध हालत में बिजली बंबा बाईपास पर पड़े थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गढ़ रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां प्रेमी की मौत हो गई वहीं प्रेमिका जिंदगी मौत से जूझ रही है।
जानकारी के अनुसार प्रेमी शिवांक हार्डवेयर की दुकान करता था। और वह त्यागी समाज से है जबकि प्रेमिका नाई समाज की बताई जा रही है।
पुलिस ने शिवांक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।