वीडियो बाइट- ज्ञान प्रकाश राय, सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर
रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता/जन वाणी न्यूज़ मोदीनगर। ठेकेदार द्वारा मंदिर की धर्मशाला व कमरे मुस्लिम परिवार को दिये शादी करने के लिए । जिससे लोगों की भावनाएं हुई आहत। एक व्यक्ति द्वारा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ठेकेदार को लिया हिरासत में। जानकारी के अनुसार सोमवार को नीरज शर्मा निवासी मोदीनगर के द्वारा थाना मोदीनगर पर यह तहरीर दी गई थी। शहर की गोविन्दपुरी कालोनी स्थित शिव शक्ति धाम मन्दिर मे ट्रस्ट द्वारा एक व्यक्ति मनोज सक्सेना को ठेका दिया गया है। जो वहां पर कार्यक्रम आदि आयोजित करता है । इसके द्वारा एक मुस्लिम परिवार को शादी हेतु मन्दिर परिसर के बगल मे स्थित कमरे व धर्मशाला आवंटित की गई थी । जहां पर आज निकाह सम्पन्न हो रहा था । ठेकेदार मनोज सक्सेना के इस कृत्य से प्रार्थी व अन्य सनातनियों की भावनाएं आहत हुई है । प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । ठेकेदार मनोज सक्सेना को हिरासत मे लेकर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।