मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान छात्र से मोबाइल छीनने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा देने वाले और छीनने वाले एक ही है
वरिष्ठ संवाददाता जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान छात्रा से मोबाइल लूटने की झूठी एवं भ्रामक खबर प्रसारित की गई। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र/ट्वीट के माध्यम से एक भ्रामक खबर प्रसारित की गई कि कल कार्यक्रम के दौरान एक लाभार्थी छात्र जिसे एक मोबाइल मिला था। और जब वह मोबाइल लेकर बाहर निकला तो किसी बदमाश द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया। इस सम्बन्ध में छात्र से जानकारी की गई तो छात्र द्वारा बताया गया कि वह अपने कॉलेज के छात्रों के साथ ब्लॉक बी-2 में बैठा था। और उसके टीचर द्वारा सभी को मोबाइल वितरित किया गया । मोबाइल वितरण के दौरान काफी छात्रों की भीड़ थी । मोबाइल एक हाथ से लेकर दूसरे हाथ से आईडी देने लगा तो उसका मोबाइल वहीं कहीं पर गिर गया। छात्रों की भीड़ में से ही किसी ने वह मोबाइल ले लिया । इस सम्बन्ध में छात्र द्वारा थाना कोतवाली नगर पर सूचना भी दर्ज करायी थी । छात्र का मोबाइल लूटने की बात बिल्कुल भ्रामक एवं निराधार है। अब इस मामले में तूल पकड़ लिया है सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है कि देने वाले और चलने वाले एक ही थे क्या। दूसरी ओर छात्र भी सामने आ गया है उसने मीडिया से कहा है कि मोबाइल तो मेरा छीना गया था। लेकिन पुलिस ने कहा कि यह तहरीर मत दो गुमशुदगी की तहरीर दो छात्र ने ऐसा ऑन कैमरा कहां है। छात्र का कहना है कि उसे तहरीर बलवाई गई थी।