गत 5 नवंबर को ईख के खेत में युवक की गन्ना काटने वाली दराती से की गई निर्ममता पूर्वक हत्या का खुलासा दो आरोपी गिरफ्तार उधर के पैसे मांगने को लेकर की थी हत्या
नरेंद्र बसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ मेरठ। पांच नवम्बर को थाना रोहटा क्षेत्र के जंगल ग्राम किनौनी में ईख के खेत मे अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा राजू पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम किनौनी की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। जिसके सम्बन्ध कपिल पुत्र राजू निवासी ग्राम किनौनी थाना रोहटा जिला मेरठ की तहरीर के आधार पर हत्त्या का मुकदमा अज्ञात मे पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात के कुशल पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी सरधना के कुशल नेतृत्व में थाना रोहटा पुलिस के द्वारा मुकदमा उपरोक्त के अनावरण हेतू थाना स्थानीय से तीन टीम गठित की गयी। उक्त घटना के अनावरण के क्रम मे घटनास्थल के आसपास के करीब 10 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गयी व सर्विलांस टीम का सहयोग लिया गया। उपरोक्त सार्थक प्रयास किये जाने पर प्रथम दृष्ट्या मृतक के पुत्र सचिन द्वारा ग्राम किनौनी थाना रोहटा जिला मेरठ के पिन्कू उर्फ शाका पुत्र जयविन्द्र व विकास उर्फ बादशाह पुत्र ओमपाल को तीस हजार रूपये उधार दिये गये थे। जिनको मृतक राजू द्वारा पिन्कू उर्फ शाका व विकास उर्फ बादशाह से माँगने पर इनके द्वारा मृतक राजू के साथ गाली गलौच की गयी जिस पर पलटवार में राजू द्वारा भी पिन्कू उर्फ शाका व विकास उर्फ बादशाह उपरोक्त के साथ गाली गलौच व कहासुनी की गयी थी। और इसी बात का पिन्कू उर्फ शाका व विकास गुर्जर को काफी बुरा लगा व क्षुब्ध होकर रंजिशन पिन्कू उर्फ शाका व विकास उर्फ बादशाह उपरोक्त द्वारा मृतक राजू पुत्र राम सिंह जाटव की रैकी करने लगे 5 नवंबर को रामसिंह गुर्जर के ईख के खेत मे राजू को अकेला पाकर गन्ना छिलने वाली दाँती से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। उक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्तगण पिन्कू उर्फ शाका व विकास गुर्जर उपरोक्त के नाम प्रकाश में आये व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किये जाने पर 3(2)(v) SC/ST Act की वृद्धि की गयी। प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में आज शनिवार को ग्राम चिन्दौडी के पास से अभियुक्त पिन्कू उर्फ शाका व विकास गुर्जर उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त पिन्कू उर्फ साका की निशानदेही पर घटना के समय पहने ट्रैकशूट के अपर को बरामद किया गया। अभियुक्तगण को आवश्यक कार्यवाही के उपरान्त न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगण आपराधिक मानसिकता के व्यक्ति है जिनके द्वारा वर्ष 2016 में किनौनी मिल गेट का सामने एक व्यक्ति की पेचकस व दीवार मे सिर मार मार कर निर्मम हत्या की गई थी ।इसके बाद अभियुक्तगणों ने अपने गाँव मे एक मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी कर लिये गये थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण पिन्कू उर्फ शाका पुत्र जयविन्द्र निवासी ग्राम किनौनी थाना रोहटा जिला मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष जाति जाटव. 2. विकास उर्फ बादशाह पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम किनौनी थाना रोहटा जिला मेरठ उम्र करीब 24 वर्ष जाति गुर्जर है