
श्रम विभाग की ओर से हंस राज, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गाजियाबाद द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। उनके द्वारा बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व अन्य जन सामान्य को श्रम विभाग द्वारा संचालित कार्यकमों की जानकारी देते हुए सर्वप्रथम 40 निर्माण प्रक्रियाओं के अन्तर्गत ऐसे निर्माण श्रमिक द्वारा विगत 12 माहों में 90 दिवस निर्माण कार्य किया गया हो। उनका निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीयन कराने हेतु अपील की गयी। साथ ही उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचलित कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, सन्त रविदास शिक्ष प्रोत्साहन योजना एवं निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए, जनसामान्य को योजनाओं के हित लाभ से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त असंगठित क्षेत्र के अन्तर्गत श्रमिकों/कामगारों को श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराकर 60 वर्ष आयु पूर्ण करने के उपरान्त 3000 रुपये प्रतिमाह आजीवन पेंशन प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बैठक में विभिन्न अधिसूचित नियोजनों के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम दरों की भी जानकारी दी गयी और किसी सेवायोजक द्वारा निर्धारित न्यनतम वेतन, कम भुगतान करने की दशा में श्रम कार्यालय लोहियानगर, गाजियाबाद में सम्पर्क कर अपनी समस्या प्रस्तुत करने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।