रविन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। एनसीआर व गाजियाबाद में एक्यूआई लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। लोनी प्रदेश का सबसे प्रदूषित क्षेत्र। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद का एक्यूआई लेवल सबसे अधिक है। सोमवार सुबह गाजियाबाद का एक्यूआई 402 पर पहुंच गया वहीं लोनी का एक्यूआई गाजियाबाद में सबसे अधिक 442 पर था। प्रशासन द्वारा प्रदूषण संबंधित सभी इकाइयां जनपद में बंद कर दी गई हैं। निर्माण कार्य और डीजल से चलने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। चार दिन पहले ग्रेप 3 लागू किया गया था। एनसीआर व गाजियाबाद की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। गाजियाबाद में सबसे अधिक जहरीली हवा लोनी की हुई है। लोनी में लोगों को प्रदूषण के कारण सांस तक लेना मुश्किल हो गया है। गाजियाबाद में ग्रेप 4 लागू है। यहां सभी निर्माण कार्यों और डीजल से चलने वाले वाहनों एवं जनरेटरों के चलने पर पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन इसके बावजूद भी गाजियाबाद की हवा में कोई सुधार नहीं हो रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली की एक्यूआई – 483, नोएडा-388, गाजियाबाद-402 , मेरठ – 318, लोनी – 442 पर पहुंच गई।