प्रदीप बंसल उप संपादक / जन वाणी न्यूज़ लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार । 10 अक्टूबर को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादिया द्वारा तहरीर दी गई कि अभियुक्त चाँद पुत्र शोमीन निवासी ग्राम पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद व इसके 3 साथियों द्वारा वादिया के साथ दुष्कर्म किया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । जिसके तत्पश्चात 12 अक्टूबर को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त चाँद पुत्र शोमीन निवासी ग्राम पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा 2 बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया था । सोमवार को ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त पोमी उर्फ समी पुत्र शहजाद निवासी पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मैं व चांद आपस में दोस्त हैं । पीड़िता से मेरे दोस्त चाँद की करीब डेढ साल से बातचीत थी तथा मेरे दोस्त चाँद ने पीड़िता के साथ शारीरिक संबध बनाये थे, उस समय मेरे दोस्त चांद ने पीड़िता से कहा था कि मैं तुमसे शादी कर लूंगा । जब पीड़िता मेरे दोस्त से शादी करने के लिए बार बार कहने लगी तो उसने पीछा छुडाने के लिए उसका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर दिया था। और बातचीत करना बंद कर दिया था । पीडिता ने मुझसे व मेरे साथियों से कहा कि चांद से मेरी मुलाकात करा दो तो मेरे दोस्तों ने उसे पावी के एक ऑफिस में बुला लिया था । वहां पर मौजूद मेरा दोस्त चाँद पीडिता को आफिस के अन्दर ले गया और उसके साथ शारीरिक सम्बध बनाये उसके बाद वह बाहर आ गया और फिर मैंने व मेरे अन्य दोस्तों ने भी पीड़िता के साथ शारीरिक संबध बनाये थे । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता पोमी उर्फ समी पुत्र शहजाद निवासी पावी सादकपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र करीब 18 वर्ष । उपरोक्त प्रकरण के संबंध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना ट्रोनिका सिटी पर 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ।