थाना निवाडी पुलिस द्वारा 13 अक्टूबर को अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

0
55
          प्रदीप बंसल उप संपादक  / जन वाणी न्यूज़                           थाना निवाडी पुलिस द्वारा 13 अक्टूबर को अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
निवाडी। थाने पर वादी द्वारा 11 अक्टूबर को तहरीर दी गयी कि बाईस्तवा अभियुक्त 1. रतन त्यागी पुत्र बलजीत सिंह 2. कपिल त्यागी पुत्र विषेश्वर त्यागी 3. मंगल सैन पुत्र स्वजीत त्यागी निवासीगण कस्बा व थाना निवाडी द्वारा वादी के भाई को मारकर उसके शव को फंदा लगाकर पेड पर लटका देना । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना निवाडी पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया । तत्पश्चात विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन व मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 103 बीएनएस का लोप किया गया। तथा अभियुक्तों के द्वारा मृतक को आत्महत्या के लिये मजबूर करने के साक्ष्यों के आधार पर धारा 108 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।
13 अक्टूबर को थाना निवाडी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त मंगल सैन पुत्र स्वजीत त्यागी निवासी कस्बा व थाना निवाडी गाजियाबाद को थाना निवाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि मृतक से मेरे गन्ने के खेत में आग लग गयी थी। जिससे मेरा नुकसान हो गया था । मैंने तथा मेरे साथियों ने नुकसान की भरपाई हेतु मृतक पर अनुचित रूप से दबाब बनाया था जिसके कारण मृतक ने पेड से फंदा लगाकर फांसी लगी ली थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
मंगल सैन पुत्र स्वजीत त्यागी निवासी कस्बा व थाना निवाडी गाजियाबाद, उम्र करीब 65 वर्ष ।
अभियुक्त के विरुद्ध उपरोक्त घटना के संबंध में थाना निवाडी पर 1 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थाना निवाडी पुलिस टीम ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here