थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा चाकू मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

0
19
                प्रदीप बंसल वरिष्ठ संवाददाता  / जन वाणी न्यूज़                                 थाना नन्दग्राम पुलिस टीम द्वारा चाकू मारकर हत्या करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार 
गाजियाबाद। शुक्रवार को वादी रमेश कुमार महतो पुत्र श्री देवन महतो निवासी ग्राम दुबहा थाना सकरा जनपद मुजफ्फरपुर, बिहार हाल पता भट्टा नंबर 5 रोड श्रीराम हाईट सोसाईटी के गेट नंबर 1 सामने नूर शांति नगर थाना नन्दग्राम ने सूचना दी कि बृहस्पतिवार को मैं, मेरा भाई महेश कुमार महतो व कुछ अन्य साथी अपने घर के सामने आग ताप रहे थे। तभी रूपेश आकर गाली गलौच करने लगा जिस पर मेरे भाई महेश ने गाली गलौच का विरोध किया। इस पर रूपेश ने महेश के ऊपर चाकू से वार किया और भाग गया । महेश बुरी तरह घायल हो गया तत्काल महेश को जिला एमएमजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान महेश की मृत्यु हो गयी है । जिस पर थाना नन्दग्राम पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
कार्यवाही का विवरण घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए, थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर हनुमान चौक नन्दग्राम क्षेत्र से अभियुक्त रूपेश पुत्र चन्द्रिका महतो निवासी ग्राम अतरसन थाना रसुलपुर जिला छपरा बिहार हाल निवासी गलि नंबर 6 नुर शांति नगर थाना नन्दग्राम गाजियाबाद गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त से पूछताछ पर बताया कि साहब मैं मजदूरी करता हूँ मेरे साथ जिला छपरा बिहार का ही रहने वाला सौरव काम करता था। सौरव के मुझ पर कुछ पैसे उधार थे तो मैं उसे पैसे देने के लिए उसके घर जा रहा था। रास्ते में महेश महतो व दो –तीन अन्य लोग आग जलाकर ताप रहे थे । मैंने थोडी सी शराब पी रखी थी। मैने इन्हें रास्ते में बैठे रहने के कारण गाली गलौच कर दी थी । महेश महतो ने गाली देने से मना किया तो मैने गुस्से में आकर अपने साथ में लिये चाकू से महेश पर वार कर दिया था। और वहाँ से भाग गया था । आज मैं वापस बिहार जाने की फिराक में था कि आपने पकड लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here