रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा हत्या के आरोप में फरार आरोपी गिरफ्तार लोनी। गत 17 सितंबर को थाना ट्रोनिका सिटी पर वादिया द्वारा लिखित तहरीर दी कि अभियुक्तों द्वारा वादिया के पति राशिद की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया है। तथा आरोपीयों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उक्त तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अभियोग पंजीकृत किया। और अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। तत्पश्चात 20 सितंबर को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त गुलफाम पुत्र लतीफ निवासी लाटर देवा थाना धनरेडा जनपद हरिद्वार हाल निवासी कस्बा व थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर, उम्र 35 वर्ष व अभियुक्ता शहनाज पत्नी महताब निवासी ग्राम बदरपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र 40 वर्ष को तथा 22 सितंबर को अभियुक्त सुहैल व जावेद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । गत 4 अक्टूबर को थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त महताब पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम बदरपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद को बदरपुर पुस्ता रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ का विवरण अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि हमारा मोबाईल फोन को लेकर मृतक राशिद व उसके लडके सौफियान से विवाद हुआ था । इसी बात से नाराज होकर राशिद का बेटा सौफियान 13 सितंबर को अपने घर से चला गया था और वापस नही आया तो राशिद हम लोगो को धमकी दे रहा था कि अगर मेरा बेटा वापस नही आया तो तुम्हें जेल भिजवा दूंगा । हमने राशिद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया तथा 16/17 सितंबर की रात्रि में जब मृतक राशिद अपने हाथ मे डंडा लिये अपने बेटे की तलाश करता हुआ हमारे मकान के पीछे से निकलकर जा रहा था, तो हमने मिलकर मृतक राशिद को उसका मुँह भींचकर अपने मकान के पीछे वाली जगह ले गये। और राशिद से उसका डंडा छीनकर उसके मुँह व सिर पर जमकर मारा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। फिर सुहैल ने अपनी छुरी से मृतक राशिद की पहचान छुपाने के लिये उसके चेहरे पर कई वार किये थे। मृतक राशिद के शव को हमने गाँव के बाहर हारुन के धान के खेत में डाल दिया था तथा मृतक का मोबाइल भी वहाँ गढ्ढे में दबा दिया था व लकड़ी का डंडा भी वहीं छुपा दिया था। तथा छुरी को सुहैल द्वारा मीरपुर जाने वाले रास्ते पर पीपल के पेड के नीचे धान के खेत मे गढ्ढे में दबा दिया था । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता महताब पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम बदरपुर थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद, उम्र करीब 55 वर्ष ।