थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा साजिद की हत्या में फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर , 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस 32 बोर , मोटरसाइकिल बरामद
नरेन्द्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा साजिद की हत्या में फरार अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर , 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस 32 बोर , मोटरसाइकिल बरामद मेरठ। जानकारी के अनुसार मंगलवार को अभियुक्त साजिद पुत्र जमील अंसारी निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना लोहियानगर मेरठ द्वारा अपने साथी आफताब पुत्र अब्दुल रहमान गली नंबर 10 चमडा पैठ थाना लोहियानगर मेरठ के साथ मिलकर , मृतक साजिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना लोहियानगर मेरठ की गोली मार कर मिल्लत होटल के पास हत्या कर दी थी । हत्या करके अभियुक्तगण फरार हो गये थे I जिसके संबंध में थाना लोहिया नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 578/2024 धारा 103 बीएनएस पंजीकृत किया गया था I अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक लोहियानगर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। जिसके द्वारा अभियुक्तगणों की तलाश करते हुये जुर्रानपुर फाटक के पास संदिग्ध व्यक्तियो व वाछित अभियुक्तगणों की चैकिंग व तलाश कर रहे थे, कि सोप्रिक मॉल की तरफ से लाल रंग की एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुये दिखाये दिये। जिनको मुखबिर के बताये अनुसार रोकने का प्रयास किया। लेकिन उक्त बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुये मोटरसाइकिल पीछे को मोड कर ततीना मार्ग की तरफ भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग करते हुये पीछा किया तो बदमाशो की मोटरसाइकिल ततीना मोड से आगे फिसल कर गिर गयी। चीख पुकार की आवाज आयी जिसपर पास जाकर देखा तो एक बदमाश साजिद पुत्र जमील अंसारी निवासी ग्राम जाहिदपुर थाना लोहियानगर मेरठ के दाहिने पैर में गोली लगी है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश साजिद पुत्र जमील के दायें पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में पीएल शर्मा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।