
मेरठ में वर्ष 2020 के 30 दिसम्बर को हुए बहुचर्चित ब्यूटीशियन नरगिस हत्याकांड में फैसला आ गया है। क़ातिल प्रेमी ऑटो चालक जावेद को उम्र कैद क़ी सजा हुई है। 5 बच्चों की मां नर्गिस का पति दिल्ली में बिजनेस करता था। अपने पति के होते हुए भी नरगिस कई युवकों से इश्क करती थी जावेद भी उसका प्रेमी था। इसके अलावा नरगिस का प्रेम प्रसंग तीसरे युवक सोनू से भी चल रहा था। वह अपने तीसरे प्रेमी सोनू से शादी करना चाहती थी। इस बात का पता चलने पर गुस्साए जावेद ने 5 बच्चो क़ी आँखों के सामने नरगिस को गला काटकर मार डाला था। अदालत द्वारा बच्चो क़ी गवाही पर क़ातिल को उम्र कैद की सजा हो गई है।
उसने अपनी गिरफ्तारी के समय पुलिस को बताया था। वह भी मरना चाहता है। उसका कहना था कि नरगिस धोके बाज़ निकली मेरा अनकॉउंटर कर दीजिए। मुझे जीने क़ी जराज भी तमन्ना नहीं है। मेरा ख्वाब नरगिस थी। वही मैंने मार दी है मेरा उसके सिवा अब दुनिया में कोई नहीं है।