जन वाणी न्यूज़ थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के मंडोला विहार सपना इनक्लेव मे चोरों का आतंक लाखों के जेवर एवं नगदी चोरी लोनी। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की मंडोला चौकी के अंतर्गत आने वाली उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की कॉलोनी सपना एनक्लेव में चोरों का आतंक। चोरों द्वारा दो घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नगदी व जेवरात चोरी। पीढ़ी तो द्वारा थाने में तहरीर देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं।पीड़ित मनु चौहान ने बताया कि 29 /9 /2024 वह 30 /9/2024 की रात्रि में मेरे आवास के ताले तोड़कर अलमारी में रखे 22000 नगद एक सोने की अंगूठी एवं एक जोड़ी सोने के कानों के टॉप्स तथा 200 ग्राम चांदी की लक्ष्मी गणेश की मूर्ति चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। बताया कि आज सुबह 30/ 9/2024 को करीब सुबह 6:00 बजे पड़ोसी के द्वारा बताया गया कि गेट का ताला टूटा हुआ है। जब मैंने घर पहुंचकर के अंदर का नजारा देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। और घर में रखा उक्त सामान गायब था। पीड़ित द्वारा थाना ट्रोनिका सिटी में घटना की तहरीर दे दी गई है लेकिन पुलिस द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा चोरों ने इसी कॉलोनी के रहने वाले पंकज मौर्या के घर को भी निशाना बनाया पंकज मौर्या ने बताया कि मंडोला विहार के सपना 2 में रहता है। नोएडा में काम करता है। यहां से आना-जाना काफी दूर पड़ता है। इस कारण वसुंधरा गाजियाबाद में किराए पर रहता है। और हर शनिवार- रविवार को मंडोला विहार स्थित सपना तू में अपने फ्लैट पर आता जाता है। 29 सितंबर को सपना तो में अपने फ्लैट पर लगभग 3:30 तक रहे और सारे ताले गेट के और अलमारी के लगाकर वसुंधरा चले गए। 30 सितंबर को करीब 6:00 बजे पड़ोसी द्वारा सूचना दी गई की मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। मौके पर पहुंच कर तत्काल इस घटना की सूचना पीड़ित द्वारा 112 पर दी गई। घर के अंदर घुस कर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है था। और घर से सामान लगभग कैश 25000 रुपए चांदी की पायल 4 नाग कीमत करीब 28000 रुपए बच्चों के नाक कान के सोने के जेवर 17500 और एक मंगलसूत्र 125000 चांदी का सिक्का 3000 रुपए सोने के 1 सिक्का लगभग कीमत 70000 रुपए और चांदी के कड़े कीमत लगभग 10000 रुपए लगभग 436000 रुपए का सामान व नागदी चोरी चोरों द्वारा चुरा ली गई थी। जिसकी पीड़ितों ने थाना ट्रोनिका सिटी पर तहरीर दे दी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। जबकि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया। इन घटनाओं को लेकर मंडोला विहार की सपना एनक्लेव कॉलोनी के निवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।घर में बिखरा हुआ सामान