औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के खिलाफ नियमानुसार करें कार्यवाही: सीडीओ अभिनव गोपाल

0
11
                 प्रदीप बंसल उप संपादक  / जन वाणी न्यूज़                              मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक आहूत
विद्युत विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए, उद्यमियों को दीजिए विद्युत सम्बंधित पूर्ण जानकारी: मुख्य विकास अधिकारी
ईएसआईसी की कार्यप्रणाली पर उद्यमियों ने उठाये सवाल, मुख्य विकास अधिकारी ने दिये टीम गठित कर जांच के आदेश
औद्योगिक क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण व अवैध पार्किंग के खिलाफ नियमानुसार करें कार्यवाही: सीडीओ अभिनव गोपाल
गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक आहूत हुई।
बैठक के दौरान श्रीनाथ पासवान उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, गाजियाबाद द्वारा 30 अगस्त को सम्पन्न उद्योग बन्धु की बैठक का कार्यवृत्त समस्त सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किया गया। जिसमें 18 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें एक प्रकरण क्षेत्रीय प्रबन्धक, यूपीसीडा, गाजियाबाद/ मुख्य अग्निशमन अधिकारी, गाजियाबाद, एक प्रकरण उप महाप्रबन्धक, निर्माण खण्ड प्रथम, गाजियाबाद, एक प्रकरण पुलिस उपायुक्त यातायात/नगर निगम/ सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गाजियाबाद, दो प्रकरण अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड पंचम, गाजियाबाद, एक प्रकरण उप महाप्रबन्धक (सिविल) प्रथम यूपीसीडा, गाजियाबाद, दो प्रकरण उप महाप्रबन्धक, निर्माण खण्ड-3, यूपीसीडा, गाजियाबाद, एक प्रकरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ई0एस0आई0सी0, गाजियाबाद, पांच प्रकरण अधीक्षण अभियंता, विद्युत वितरण मण्डल लोनी गाजियाबाद, एक प्रकरण अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद लोनी, दो प्रकरण अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-2, गाजियाबाद व एक प्रकरण मुख्य अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद से सम्बन्धित था। तदोपरांत ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरान्त के 7 लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई। इसके उपरान्त दिनांक 30-सितंबर को उद्योग बन्धु बैठक में स्टाम्प शुल्क छूट के सापेक्ष बन्धक रखी गयी बैंक गारण्टी के अवमुक्ति सम्बन्धी 8 प्रकरण समिति के समक्ष विचारार्थ /निस्तारण हेतु प्रस्तुत किए गये। इसके पश्चात दिनांक 30 सितंबर की बैठक हेतु 6 नवीन प्रकरण प्रस्तुत किए गये।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल द्वारा क्रमवार सभी प्रकरणों की समीक्षा की गई जिसमें अधिकांश बिन्दुओं का कार्य पूर्ण हो चुका था। और शेष बिन्दुओं पर कार्य प्रगति पर था। जिसकी सम्बंधित उद्योग ​बन्धु द्वारा सहमति प्रदान की गयी। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त यातायात/
नगर निगम/ सम्भागीय परिवहन अधिकारी, गाजियाबाद से सम्बंधित जनपद में स्थित विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर अवैध रूप से खडे़ ट्रक, ट्रालों एवं ट्रांसपोर्टर्स ऑफिस एवं खोखे ढाबे आदि द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में कहा कि सम्बंधित ट्रांसपोर्टरों से इस बार में विचार—विमर्श किया जाये यदि उसके उपरांत भी यथास्थिति रहती है तो नियमानुसार चालान व सीजिंग की कार्यवाही की जाएं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ई0एस0आई0सी0, गाजियाबाद के प्रकरण में कहा कि जीएमडीआईसी सीएमओ गाजियाबाद से सम्पर्क कर एक जांच टीम गठित कर अपनी रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करें। विद्युत विभाग को निर्देशित किया अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करें और विद्युत बिल की जानकारी हेतु उद्योग बन्धुओं के नम्बर पर बिल से सम्बंधित जानकारी अपडेट करायें। इसके साथ ही वाट्सअप ग्रुप बनाते हुए क्षेत्रानुसार उद्योग बन्धुओे को जोड़े और उन्हें शट—डाउन आदि की जानकारी समय से उपलब्ध करायें। लोनी स्थित दिल्ली—बागपत रोड की समस्या का जब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो जाता है, तब तक ईओ लोनी उसमें नियमित रूप से सफाई करायें, जिससे की जल भराव की शिकायत ना हो। मुख्य अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, गाजियाबाद से सम्बन्धित प्रकरण में जीडीए सचिव राजेश सिंह ने अवगत कराया कि इन्द्रप्रस्थ योजना पॉकेट बी में सड़कों के निर्माण हेतु आर्किटेक्ट चयन हेतु ईओआई आमंत्रित की गई थी, किन्तु उक्त पर कोई आवेदन न आने पर पुनः ईओआई आमंत्रित की गई है, उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही की जायेगी। ईज ऑफ डूईंग बिजनेस के अन्तर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा उपरान्त के 7 लम्बित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए अवगत कराया गया कि कुछ प्रकरण निस्तारित हो चुके हैं। और कुछ जल्द ही निस्तारित हो जायेगे, वहीं दो प्रकरणों में टैक्निकल समस्या है‌। जिससे सम्बंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जो कि जल्द हल हो जायेगें। बैंक गारण्टी के अवमुक्ति सम्बन्धी 8 प्रकरणों हेतु जांच टीम गठित करने के निर्देश दिए गये। नवीन प्रकरणों में कुछ प्रकरणों पर पूर्व के प्रकरणों से सम्बंधित थे और शेष प्रकरणों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत में अग्रवाल यूपीनेडा द्वारा पीएम सूर्य घर योजना सहित अन्य सौर ऊर्जा योजनाओं के बारे में उद्योग बंधुओं को विस्तार से जानकारी दी गई। और अपनी उद्योगों की छत एवं स्वयं/कर्मचारियों के घर में पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में उद्योग बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here