स्वॉट, सर्विलांस टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा घर का ताला तोड़कर आभूषण व रुपये चोरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सोने व चादी के आभूषण व 4,70,000/- रुपये नगद बरामद
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ स्वॉट, सर्विलांस टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा घर का ताला तोड़कर आभूषण व रुपये चोरी करने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सोने व चादी के आभूषण व 4,70,000/- रुपये नगद बरामद गाजियाबाद। बुधवार को थाना लिंकरोड़ पर वादी तरूण माहेश्वरी पुत्र राजेन्द्र प्रसाद माहेश्वरी निवासी ए-06 सूर्यनगर कॉलोनी थाना लिंकरोड जनपद गाजियाबाद द्वारा लिखित तहरीर दी गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे घर का ताला तोड़कर 7,00,000/- रुपये नगद व 65 से 70 लाख रूपये के सोने व चांदी के आभूषण, 2 मोबाइल फोन चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना लिंकरोड पर धारा 305,331(4) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कराया था । उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया गया । मैनुअल इनपुट, सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर स्वॉट, सर्विलांस टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत निवासी म0नं0 119 शास्त्री पार्क थाना उस्मानपुर, दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष को रामपुरी रेलवे लाइन के पास थाना लिंकरोड से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी किये हुये 4,70,000/-रुपये नगद व ज्वैलरी जिसमें 1. पूसा का थाडा चाँदी 1 सैट, 2. डायमण्ड पैन्डेट सैट- 2 सैट, 3. दो चूडी हीरा पन्ना व 4 चूडी सोने की व 1 डायमण्ड ब्रेसलेट, 4. पैंडेन्ट सैट डायमण्ड मोती -1 सैट, 5. कुन्दन पोलकी हाथ के -2, 6. हीरा मोती कंप्लीट 1 सैट, 7. डायण्ड सोने की अंगूठी -8, 8. डायमण्ड गोल्ड -टोक्स-2, 9. मोती, सोना, स्टोन रिंग -2, 10. सोना , रूबी, डायमण्ड रिंग -4, 11. सोना, डायमण्ड मंगलसूत्र-1, 12. सोना डायमण्ड नेकलेस-1, 13. सोना डायमण्ड नेकलेस-1, 14. सोना चैन डायमण्ड नैकलेस ओम-1, 15. गोल्ड तुलसीमाला-1, 16. गोल्ड चैन-1, 17. गोल्ड चैन-1, 18. गोल्ड मोती नेकलेस सैट-1, 19. गोल्ड नैकलेस -1, 20. चैन गोल्ड रूबी, पन्ना-1, 21. गोल्ड रूबी सैट पार्ट-6 पीस, 22. डायमण्ड गोल्ड केयर रिंग-1, 23. गोल्ड केयर रिंग-1, 24. गोल्ड डायमण्ड स्टोन -1, 25. सोना पन्ना पैडेंट-1 पी, 26. सोना पन्ना -1 पीस, 27. सोना नेक पीस-1, 28. चाँदी बिछया -4, चाँदी पाजेब-4, 29. सोना पन्ना 1 सैट, 30. डायमण्ड टोक्स 2 पीस, 31. गिन्नी सैट सोने का with रिंग कुल 4 पीस, 32. पैंडल सैट सोना व स्टोन-3 पीस, 33. पैंडल सैट सोना व डायमण्ड -3 पीस, 34. डायमण्ड गोल्ड टोप्स -2 पीस, 35. डायमण्ड गोल्ड टोप्स-2 पीस, 36. सोना पैंडेंट -1, 37. सोना मोती टोप्स -2 पीस, 38. डायमण्ड टोप्स -2 पीस, 39. सोना, हीरा , रूबी , डायमण्ड टोप्स- 2 पीस, 40. डायमण्ड सोना टोप्स-2 पीस, 41. डायमण्ड गोल्ड पैंडेंट- 1 , 42 गोल्ड रूबी पैडेंट सैट -3 पीस, 43. डायमण्ड गोल्ड टोप्स -2 पीस, 44. मोती सोना टोप्स -2, 45. डायमण्ड लोंग रिंग-1 बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत के विरुद्ध अभियोग उपरोक्त की धाराओं में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ का विवरण गिरफ्तार अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त रफीक व उसका भाई जमील दोनों नशे के आदी है तथा अपना शौक पूरा करने के लिये घरों की रैकी करके मौका पाकर रात या दिन के समय में घरों के अन्दर चोरी की घटना को अंजाम देते है तथा पुलिस द्वारा पकडे जाने के डर से चोरी गये सामान को किसी दुकानदार या ज्वैलर्स को न बेचकर राह में आने जाने वाले व्यक्तियों को सस्ते दामो में बेच देते है । उनसे मिलने वाले रूपयों से अपना खर्चा व नशा आदि करते है । दिनांक 12.2.2025 की सुबह के समय मौके का फायदा उठाकर अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत द्वारा अपने भाई जमील के साथ मिलकर सूर्यनगर कॉलोनी थाना लिंकरोड जो दिल्ली बार्डर से लगी हुई है के पास स्थित तीन मंजिला मकान में दीवार से कूदकर मकान का शीशे के दरवाजे का ताला तोडकर घर में घुसकर रूपये व सोने चाँदी व हीरे मोती आदि के आभूषण व अन्य सामान चोरी किये गये थे । चोरी के समय अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत घर के बाहर ही दूर से आने जाने वाले राहगीरों व पुलिस की रैकी कर रहा था जिससे कोई खतरा होने पर यह दोनों मौके से बचकर भाग सके तथा जमील द्वारा घर के अन्दर कूद कर घटना कारित की गयी थी । चोरी करने के बाद यह दोनो वहाँ से फरार हो गये । आज अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत चोरी की हुई ज्वैलरी को बेचकर मिलने वाले पैसों तथा जो घर से चोरी किये हुये 4,70,000/- रुपये को लेकर पुलिस की पहुंच से बहुत दूर जाने की फिराक में था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । चोरी किये गये शेष सामान के बार में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रफीक पुत्र खलील उर्फ शहादत ने बताया कि बाकी सामान मेरा भाई जमील लेकर फरार हो गया है ।