
मेरठ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना जानी पर समस्त पुलिस कर्मियो जिसमें चौकी सिवाल खास/चौकी सुभारती/चौकी भोला झाल/हल्का प्रथम/हल्का द्वितीय के अतिरिक्त थाना कार्यालय व अन्य थाने के पुलिस कर्मियो के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया। जिसमें कुल 5 शिकायत प्राप्त हुई। 1.उ0नि0 सूर्यप्रताप सिंह, 2.उ0नि0 रितेश चौरसिया, 3.है0का0 408 मसरूर खान, 4. है0का0 1037 राजकुमार, 5. का0 35 विपिन नागर तैनाती थाना जानी जनपद मेरठ द्वारा अपनी अपनी विभागीय समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया है । जिसके सम्बन्ध में एसपी ग्रामीण द्वारा तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही हिदायत दी कि तत्काल समस्या का निस्तारण कर सम्बन्धित को सूचित करे ।