गैंगरेप के आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस घेरा

0
29
नरेंद्र बसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़                                            गैंगरेप के आरोपियों पर कार्यवाही को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने एसएसपी ऑफिस घेरा
मेरठ। शनिवार को लोहियानगर क्षेत्र में एक किशोरी को मकान दिलाने के बहाने बुलाकर उसके साथ निकट के ही रहने वाले आरोपियों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने रविवार को पुलिस कि तालिब नाम के एक आरोपी से मुठभेड़ हो गई थी आरोपी को पुलिस की पैर में गोली लगने से घायल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने उसे उपचार के लिए भेज दिया था। गैंग रेप के बाकी आरोपी फरार है इसी को लेकर सोमवार को सपा जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में भारी संख्या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एसएसपी ऑफिस पहुंचे और जमकर प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा दिए सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है उनके साथ आए दिन घटनाएं हो रही हैं उसके बाद भी उनकी सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया जा रहा है सपा कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप के बाकी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए एसएसपी को ज्ञापन सोपा है एसएसपी ने मामले में जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ सपा कार्यकर्ता इकराम सैफी, गुड्डू चौधरी, एहतेशाम, जीशान कुरैशी, जीतू नागपाल सिंह, शेंकी वर्मा आदि भारी संख्या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here