
9 नवंबर को स्वर्गीय श्याम सिंह जन्म दिवस एवं वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है। जिसमें विद्यालय प्रबंधक जोगिंदर त्यागी ने प्रोग्राम को ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी को दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर शुरू किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को दिशा देते हुए विद्यालय में विशेष कार्यक्रम किए गए। जिसमें नाटक, हास्य कविता, देशभक्ति गीत व अन्य छोटे-छोटे प्यारे बच्चों ने डांस कर विद्यालय में आए अभिभावकों का दिल जीत लिया, और खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर विद्यालय की ओर से विशेष रूप से प्रसाद के रूप में हलवा पूरी सब्जी व रायता का प्रसाद वितरित किया गया। सभी अभिभावक व बच्चे एवं शिक्षकगणों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया। इस समारोह में सम्मानित क्षेत्रवासी, ग्रामवासी मौजूद रहे जिसमें लोनी विधायक पुत्र नागेश गुर्जर, रमेश चंद्र डिग्री कॉलेज मीरपुर के प्रधानाचार्य अनिल चौहान,ग्राम प्रधान अती कुमार , अध्यक्ष रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ,पत्रकार मोनू सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र वाल्मीकि ,मंडोला चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ,सब इंस्पेक्टर बिरेश कुमार ,मेहताब सिंह, विकास कुमार , अरुण कुमार व गाजियाबाद भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक राजकुमार चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और विद्यालय का समस्त स्टाफ अभिभावकगण व सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।