नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता / जन वाणी न्यूज़ खतौली आवास विकास परिषद की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दुकानें ध्वस्त खतौली। अवैध कब्जा कर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद भूमि पर बनाई गई दुकानों को विभाग द्वारा पुलिस की उपस्थिति में जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। दुकानों बनवाने वाले ने आवास विकास परिषद के अधिकारियों पर कुछ लोगों के साथ साजिश कर उत्पीडऩ किए जाने का आरोप लगाया है। एक व्यक्ति द्वारा वर्षों पहले चार दुकानों का निर्माण जी टी रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी के बाहर कराया गया था। कॉलोनी के लोगों द्वारा आला अधिकारियों से उक्त दुकानों को आवास विकास परिषद की भूमि पर कब्जा कर बनाए जाने शिकायत की थी। दुकानों का निर्माण कराने वाले को उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा नोटिस भी दिया गया लेकिन वह न्यायालय की शरण में चला गया। मामला न्यायालय में विचाराधीन होने बावजूद भी दुकानों का निर्माण करने वाले ने उक्त दुकानों को कॉलोनी निवासी तेज सिंह को बेच दिया। न्यायालय का फैसला उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के पक्ष में आने पर परिषद द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। धवस्तीकरण करने वाली टीम आवास विकास परिषद के एक्सईएन एसपी सिंह के नेतृत्व में जेसीबी मशीन लेकर दुकानों को ध्वस्त करने पहुंची। तेज सिंह के द्वारा विरोध भी किया गया। लेकिन मौके पर उपस्थित पुलिस द्वारा उसको शांत कर दिया गया। और जेसीबी मशीन द्वारा सभी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया।