शिवसेना का कलैक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन

0
40
नरेंद्र बंसल वरिष्ठ संवाददाता  /जन वाणी न्यूज़                                 शिवसेना का कलैक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
मेरठ। शिव सेना उद्धव बालासाहेब ठाकर मेरठ इकाई डूडा कार्यालय में गरीबों से हुए खिलवाड़ के विरोध में महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया, इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा सन् 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना लागू करते हुए कहा गया कि सन 2022 तक सभी गरीबो को पक्के आवास उपलब्ध करायें जाएगें। जिसके तहत हुडा कार्यालय को आवेदन लेकर योजना को पूर्ण करने का आदेश था। लेकिन डूड़ा कार्यालय द्वारा गरीबी से खिलवाड़ करते हुए सम्पन्न वर्ग (अपात्र) को पक्के घर आवंटित कर दिए गए। और झोषड़-पट्टी में रहने वाले गरीब परिवारों को आवेदन फार्म भरने के बाद भी आज तक पक्के मकान आंवटित नहीं किए गए। और इस तर‌ह से मेरठ डूडा कार्यालय के कारण झोपड़-पट्टी की नगरी बनता जा रहा है। शिवसेना मांग करती है कि मेरठ को झोपड़-पट्टी मुक्त करके झोपड़ पट्टी में रहने वाले स‌भी परिवारों को पक्के घर आवंटित किए जाए। प्रदर्शन करने वालो में मास्टर अजीज, कमल प्रजापति, यासीन खान,पूजा सिघंल, राम सिंह यादव, नईमुद्दीन, जसवीर सिंह, अजीत सिंह, शाने आलम, आदित्या यादव, गीता, सरीता, गंगाराम, गंगाराम, महेश, इरशाद खान, भारत, बिरजू, राजकुमार, गीता, इरशाद, निजामुद्दीन, विकास, रानी, कमला, बिक्की, अमित भारती, वकील, आमिर, नौशाद डॉन, टीटू, अमित कन्नौजिया, शिवम,अरमान, अमित पाल, जतिन पाल, शादिक , अमरनाथ, बंटी, उमेश प्रजापति, उमेश कोरी, रईस हिन्दुस्तानी, शकील, आकाश कन्नौजिया, सहेंन्द्र तोमर, चांद, अलाऊद्दीन, प्रशांत पाल, साबिर, इमलियान, सलीम चौहान, मोहन देव आदि सैकड़ों शिव सैनिक शामिल रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here