
मेरठ। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मेरठ इकाई द्वारा बच्चा पार्क स्थित शर्मा स्मारक मेमोरियल हॉल में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश उपप्रमुख महेश आहुजा ने व संचालन प्रदेश महासचिव एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह अपनी माता का देहांत हो जाने के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने सम्मेलन में फोन से शिव सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज संगठन एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। लेकिन हमें हौंसला नहीं छोड़ना। हमें पीड़ित, शोषित व महिलाओं के हित में कार्य करते हुए लोगों को संगठन से जोड़ कर मजबूती प्रदान करनी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनावों में जुमला पार्टी नारा लाई है कि बाटोगे तो कटोगे तो शिवसेना का कहना है कि आपने अपने तीस साल पुरानी मित्र पार्टी शिवसेना को काटा भी ओर बांटा भी , इसलिए समाज और संगठनों को बांटने और काटने का कार्य भाजपा करती है। इससे सावधान रहने की आवश्यकता है। सम्मेलन को प्रदेश उप प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, प्रदेश महासचिव योगेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, राजकुमार गिरि व मांगेराम शर्मा, प्रदेश संगठक जयराम बंसल , सहारनपुर मंडल प्रमुख लोकेश सैनी, मेरठ जिला प्रमुख संदीप गर्ग, मुरादाबाद जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, मुजफ्फरनगर जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, गाजियाबाद जिला प्रमुख राकेश त्यागी, बुलंदशहर जिला प्रमुख सर्वेश राणा, अमरोहा जिला प्रमुख वेदप्रकाश यादव, सहारनपुर जिला प्रमुख रवि पुंडीर , बिजनौर युवा जिला प्रमुख विकास त्यागी, ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में अजीज ठेकेदार, अवनीश आर्य, यासीन खान, कमल प्रजापति, प्रदीप सक्सेना, सोनिया उत्तम, पूजा सिंघल, गौरव राजपूत, गोरी शंकर, आकाश कन्नौजिया, अमित कन्नौजिया, मनोज विश्नोई, आदि सैकड़ों की संख्या में शिवसेना पदाधिकारी शामिल रहे।