थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा 4 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई ज्वैलरी पीली धातु का 1 मंगलसूत्र, 2 चेन, 1 अगूँठी, 1 टीका, 5 लौंग, सफेद धातु की 3 जोडी पायल, 3 जोडी बिछिया व घटना में प्रयुक्त 1 ऑटो बरामद

0
42

रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक  / जन वाणी न्यूज़       

थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा 4 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई ज्वैलरी पीली धातु का 1 मंगलसूत्र, 2 चेन, 1 अगूँठी, 1 टीका, 5 लौंग, सफेद धातु की 3 जोडी पायल, 3 जोडी बिछिया व घटना में प्रयुक्त 1 ऑटो बरामद

गाजियाबाद। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शालीमार गार्डन पर वादिया की तहरीर के आधार पर अज्ञात ऑटो चालक द्वारा वादिया के बैग से ज्वैलरी व पैसे चोरी कर लेने के सम्बन्ध में धारा 303(2) बीएनएस के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । जिसके क्रम में रविवार को थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर 4 अभियुक्त 1. दीपक पुत्र चन्दर किशोर निवासी म0न0 294 पूजा कॉलोनी मगल बाजार लोनी उम्र करीब 43 वर्ष, 2. आलम पुत्र गफ्फार निवासी सी 79 लक्ष्मी गार्डन लोनी उम्र करीब 38 वर्ष, 3. फिरोज पुत्र शमशाद निवासी सी 375 लक्ष्मी गार्डन लोनी उम्र करीब 33 वर्ष व 4. सोहेल पुत्र शमशाद निवासी सी 375 लक्ष्मी गार्डन लोनी उम्र करीब 22 वर्ष को वी केयर हॉस्पिटल कट वजीराबाद सर्विस रोड़ शालीमार गार्डन से चोरी की हुई ज्वैलरी पीली धातु का 1 मंगलसूत्र, 2 चेन, 1 अगूँठी, 1 टीका, 5 लौंग, सफेद धातु की 3 जोडी पायल, 3 जोडी बिछिया व घटना में प्रयुक्त 1 ऑटो सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग की धारा 303(2) बीएनएस में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरण: गिरफ्तार चारों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि बरामद ज्वैलरी को चारों अभियुक्तों ने 8-10 दिन पहले वादिया के बैग से चोरी किया था । वादिया को चारों अभियुक्तों ने रेलवे स्टेशन के पास से लोनी के लिए बैठाया था । चारों अभियुक्तों ने वादिया के बैग से ज्वैलरी चोरी कर वादिया को करन गेट चौकी के पास खाली जगह पर छोड़कर भाग गए थे । चोरी किये गए कुछ सामान को अभियुक्तों ने राह चलते हुए व्यक्ति को 3,500 रूपए में बेच दिया था । बाकी बचे हुए सामान को चोरों अभियुक्त बेचने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

दीपक पुत्र चन्दर किशोर निवासी म0न0 294 पूजा कॉलोनी मगल बाजार लोनी उम्र करीब 43 वर्ष ।
आलम पुत्र गफ्फार निवासी सी 79 लक्ष्मी गार्डन लोनी उम्र करीब 38 वर्ष ।
फिरोज पुत्र शमशाद निवासी सी 375 लक्ष्मी गार्डन लोनी उम्र करीब 33 वर्ष ।
सोहेल पुत्र शमशाद निवासी सी 375 लक्ष्मी गार्डन लोनी उम्र करीब 22 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण

चोरी की हुई ज्वैलरी पीली धातु का 1 मंगलसूत्र, 2 चेन, 1 अगूँठी, 1 टीका, 5 लौंग, सफेद धातु की 3 जोडी पायल, 3 जोडी बिछिया व घटना में प्रयुक्त 1 ऑटो बरामद ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना शालीमार गार्डन पर चोरी के सम्बन्ध में 01 अभियोग पंजीकृत है । अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

थाना शालीमार गार्डन पुलिस टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here