कई हिंदू संगठनों द्वारा सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया, प्रदर्शनकारियों का कहना था कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज 3 दिन से लापता है
रविन्द्र बंसल प्रधान संपादक / जन वाणी न्यूज़ गाजियाबाद। कई हिंदू संगठनों द्वारा सोमवार को पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कार्यों का कहना था कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज 3 दिन से लापता है। पुलिस द्वारा उन्हें किसी अज्ञात स्थान पर रखा हुआ है इसकी जानकारी हमें नहीं है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि महाराज को अति शीघ्र रिहा किया जाए। तथा शुक्रवार रात को डसना देवी मंदिर पर हमला करने वाले प्रदर्शनकारियों पर राशन का लगाई जाए। प्रदर्शन कार्यों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया। प्रदर्शन कार्यों को संबोधित करते हुए डॉक्टर उदिता त्यागी ने कहा यदि नरसिंह आनंद गिरि महाराज तीन दिन से कहां है हमें कोई जानकारी नहीं है, उनका स्वास्थ्य खराब है। उनके भक्त इसको लेकर चिंतित हैं। पुलिस द्वारा भक्तों को अवगत कराया जाना चाहिए कि महाराज कहां और किस स्थिति में है। बता दें कि यदि नरसिंह आनंद महाराज ने 29 सितंबर को हिंदी भवन में पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद उनके खिलाफ देशभर के विभिन्न राज्यों में प्रदर्शन होने लगे थे। इस मामले में अब तक यति नरसिंहानंद के विरुद्ध तीन एफआईआर भी दर्ज हुई है। जिनमें से दो गाजियाबाद और एक मुब्रा महाराष्ट्र में हुई है। यति नरसिंहानंद महाराज के अनुयायियों का कहना है की 4 अक्टूबर को मुसलमानों ने गाजियाबाद में डसना देवी मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया था। इसी मंदिर के अंदर यति नरसिंहानंद महाराज रहते हैं। शिष्यों का कहना है कि बवाल की आशंका के मध्य नजर महाराज नरसिंहानंद अपने परिचित पार्षद प्रमोद यादव के घर चले गए थे। वहां से पुलिस उन्हें उठाकर ले गई तब से ही उनका कोई अता-पता नहीं है वह किस हालत में है। इसकी कोई जानकारी उनके भक्तों को नहीं है।