
जानकारी के अनुसार केसरगंज निवासी हलीम ट्रक ड्राइवर है। उसकी पत्नी ख़तिबुन्ननिशा के गुड्डू उर्फ सुलेमान नमक युवक से अवैध संबंध चल रहे थे। हलीम अहमदाबाद ट्रक लेकर गया हुआ था। बीती रात वह अचानक घर आया तो घर में उसकी पत्नी ख़तिबुन्ननिशा अपने प्रेमी गुड्डू उर्फ सुलेमान के संग रंगरलियां मना रही थी हलीम ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। जिससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में हलीम ने गुड्डू क़ी हत्या कर दी। तथा पत्नी ख़तिबुन्ननिशा पर भी ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया। उसको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत हालत गंभीर बनी हुई है।
