
मेरठ। सरूरपुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कस्बा करनावल स्थित एक मेडिकल स्टोर से भारी संख्या में पटाखे बरामद । आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी सरधना के निर्देशन में 23 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मेन मार्केट कस्बा करनावल में नीशू मेडिकल स्टोर में जिसमे वैभव पुत्र संजय शर्मा निवासी कस्बा करनावल थाना सरुरपुर जिला मेरठ ने बाहर से पटाखे यहां पर लाकर बेचने के लिए रखे हैं। तथा उस पर पटाखे बेचने का कोई लाइसेंस भी नहीं है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त व्यक्ति वैभव पुत्र संजय शर्मा निवासी कस्बा करनावल थाना सरुरपुर जिला मेरठ उम्र करीब 31 वर्ष को मय पटाखे व आतिशबाजी के साथ दो बजे पकड़ लिया । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से बरामद 4 प्लास्टिक के कट्टे तथा 7 गत्तों की पेटी मिली। पेटी को खोलकर देखा गया तो कट्टों तथा गत्तों में पटाखे व आतिशबाजी का भारी संख्या में सामान भरा हुआ था। इन में विभिन्न प्रकार के पटाखे भरे थे।
अभियुक्त वैभव पुत्र संजय शर्मा के विरुद्ध थाने पर मुअसं 268/24 धारा 5/9ख बिस्फोटक अधिनियम मे पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।